उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

नैनीताल पुलिस का ‘ऑपरेशन सेनेटाइज’ : 354 चालान, 3.92 लाख जुर्माना, 1342 का सत्यापन”

Spread the love

नैनीताल पुलिस का ‘ऑपरेशन सेनेटाइज’ : 354 चालान, 3.92 लाख जुर्माना, 1342 का सत्यापन”

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

जनपद नैनीताल में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु “ऑपरेशन सेनेटाइज” अभियान के तहत 21 अप्रैल 2025 को जिले के सभी थाना एवं चौकी क्षेत्रों में व्यापक सत्यापन अभियान चलाया गया।

 

 

इस अभियान में फड़-फेरी वाले, ठेलेवाले, बाहरी मजदूर, किरायेदार व संदिग्ध व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन किया गया। एसएसपी के निर्देशानुसार सभी क्षेत्राधिकारियों द्वारा टीमों का गठन कर चप्पे-चप्पे में जांच की गई।

यह भी पढ़ें 👉  जनसुनवाई में मुख्यमंत्री धामी का एक्शन, अफसरों को दिए सख्त निर्देश

अभियान में प्रमुख रूप से शामिल रहे अधिकारी:

क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी –  नितिन लोहनी

क्षेत्राधिकारी भवाली –  प्रमोद साह

क्षेत्राधिकारी रामनगर –  सुमित पांडे

समस्त थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही (संक्षेप में):

कुल जांच की गई दुकानें, फड़-फेरी, मकान – 1342

यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं की विशाल रैली, आमरण अनशन की चेतावनी

सत्यापन (पहचान ऐप द्वारा) – 76

मैन्युअल सत्यापन – 276

बिना सत्यापन रखने पर चालान (83 पुलिस एक्ट) – 31

कोर्ट चालान – 23 (जुर्माना ₹2,30,000)

81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान – 161

अन्य चालान (किरायेदार, मकान मालिक, फड़-फेरी) – 140

कुल चालान – 354

कुल जुर्माना – ₹3,92,550

 

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा का संदेश:
“हमारा उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करना है। ऑपरेशन सेनेटाइज से न केवल संदिग्ध तत्वों की पहचान होगी, बल्कि समाज में सुरक्षा की भावना भी सुदृढ़ होगी। पुलिस टीम निरंतर प्रयासरत है कि कोई भी अवांछनीय तत्व क्षेत्र में पनप न सके।”

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को सम्मानित किया

साथ ही, अभियान के दौरान सायंकालीन गश्त भी प्रभावी रूप से की गई, विशेष रूप से मुख्य मार्गों, संवेदनशील क्षेत्रों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सतर्कता बरती गई।

– मीडिया सेल,
जनपद नैनीताल पुलिस