उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा की अगुवाई में नैनीताल पुलिस ने 8 अभियुक्तों को नकली नोट गिरोह के साथ किया गिरफ्तार।

Spread the love

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा की अगुवाई में नैनीताल पुलिस ने 8 अभियुक्तों को नकली नोट गिरोह के साथ किया गिरफ्तार।

 

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

 

नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में लालकुआं पुलिस ने नकली नोट गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। 09, 13 और 14 अक्टूबर को हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने 500-500 रुपये के नकली नोटों के साथ कुल 3,46,500 रुपये बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में जन सुविधा शिविर, नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण।

 

गिरफ्तार अभियुक्त शिवम वर्मा की बैंक खातों की जांच के दौरान संदिग्ध लेन-देन का पता चला। इसके बाद उसके खिलाफ भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया गया।

 

जांच में यह पता चला कि शिवम वर्मा के खाते में पैसा रिहान, शाकिर खान और संदीप पंवार के माध्यम से आ रहा था। ये लोग लोगों से जीएसटी खातों की जानकारी लेते थे और अपनी पहचान छिपाकर ऑनलाइन गेमिंग एप जैसे बाइनेंस और 99 ECH टेलीग्राम ग्रुप के जरिए पैसे का लेन-देन करते थे। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  निरंकारी मिशन : वृक्षारोपण से प्रकृति संरक्षण का अद्वितीय अभियान

 

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:

  1. रिहान (पुत्र साबिर, निवासी रम्पुरा माफी, थाना भोजीपुरा, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश)
  2. शाकिर खान (पुत्र साबिर, निवासी रम्पुरा माफी, थाना भोजीपुरा, जिला बरेली)
  3. संदीप पंवार (पुत्र स्व. हरदेव पंवार, निवासी एफसीआई गोदाम के पीछे, चन्देरिया, थाना चित्तौड़गढ़, राजस्थान)
यह भी पढ़ें 👉  दि फैलो रिज़ॉर्ट बना मौत का कुंड – सुरक्षा इंतज़ामों की पोल खुली” “होटल प्रबंधन की लापरवाही ने ली जान, दि फैलो रिज़ॉर्ट सवालों के घेरे में” “रामनगर का दि फैलो रिज़ॉर्ट मौत का अड्डा, प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग” “स्विमिंग पूल में न लाइफगार्ड, न बचाव इंतज़ाम – जान पर खेल रहे रिज़ॉर्ट्स”

 

पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है और अन्य संलिप्त सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।