उत्तराखंड क्राइम नैनीताल हल्द्वानी

सट्टेबाजों पर नैनीताल पुलिस का प्रहार, बनभूलपुरा में 02 सट्टेबाज गिरफ्तार, नगदी और सट्टा सामग्री बरामद।

Spread the love

सट्टेबाजों पर नैनीताल पुलिस का प्रहार, बनभूलपुरा में 02 सट्टेबाज गिरफ्तार, नगदी और सट्टा सामग्री बरामद।

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में जुआ, सट्टेबाजी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कार्यवाही किये जाने हेतु सभी सम्बन्धित को निर्देश दिए गए हैं।

 

 

इसी क्रम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी द्वारा क्षेत्र में सत्यापन की कार्यवाही के दौरान 02 युवकों को सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाई बाडी करते हुए पैन गत्ता सट्टा पर्ची व नगदी के साथ किया गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने गडकरी से की मुलाकात, आपदा प्रभावित सड़कों व पुलों के पुनर्निर्माण को माँगा केंद्रीय सहयोग

 

 

1- जैद कुरेशी पुत्र नईम कुरेशी निवासी इन्द्रानगर मोहम्मदी चौक थाना बनभुलपुरा जिला नैनीताल उम्र 25 वर्ष को सट्टे की खाई बाडी करते हुऐ खान भाई की दुकान के सामने गली में गफूर बस्ती थाना बनभूलपुरा से मय पेन गत्ता सट्टा पर्ची व नगदी 980/- रु0 के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरूद्व थाना हाजा में मु0अ0स0 191/24 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने अटल जी की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि।

 

 

 

2- फरमान पुत्र बशीर अहमद निवासी इन्द्रानगर साबरी मस्जिद के पास बनभूलपुरा नैनीताल उम्र 25 वर्ष को इन्द्रानगर साबरी मस्जिद के पास से मय पैन गत्ता सट्टा पर्ची पैन गत्ता वल नगदी 1190/- रु0 के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध थाना हाजा में मुकदमा अपराध संख्या 192/24 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में हुई अपराध समीक्षा बैठक, SSP-SP को एडीजी अपराध ने दिए सख्त निर्देश

 

 

पुलिस टीम-
1- थानाध्यक्ष  नीरज भाकुनी
2- कानि0 सुनील कुमार 3- कानि0 दिलशाद अहमद
4- कानि0 महबूब आलम 5- कानि 0 भुपेन्द्र जेष्ठा