उत्तराखंड उधम सिंह नगर क्राइम

दिनदहाड़े युवक की हत्या: पुलिस जुटी जांच में, जल्द होगा खुलासा

Spread the love

दिनदहाड़े युवक की हत्या: पुलिस जुटी जांच में, जल्द होगा खुलासा

रोशनी पांडे – प्रधान संपादक

जसपुर, काशीपुर: काशीपुर के जसपुर क्षेत्र के ग्राम कलियावाला में आज दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान मंजीत सिंह पुत्र टहल सिंह के रूप में हुई है। घटना नेशनल हाईवे पर हुई, जहां अज्ञात हमलावरों ने मंजीत पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

यह भी पढ़ें 👉  भगवान महावीर के सिद्धांत और उपदेश आज भी हैं प्रासंगिक - मुख्यमंत्री

 

 

फोरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत, संदिग्ध हिरासत में

सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए, वहीं तकनीकी टीम ने इलाके की जांच की। काशीपुर के एसपी अभय सिंह ने बताया कि पुलिस को दोपहर में घटना की जानकारी मिली थी। मंजीत सिंह को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  डा० भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर शोभा यात्रा के दौरान हल्द्वानी शहर का यातायात /डायवर्जन प्लान जनपद-नैनीताल।

 

जल्द खुलेगा हत्याकांड का राज

अधिकारियों का कहना है कि हत्या के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। घटना के पीछे की साजिश और हमलावरों की पहचान के लिए पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  चाकू से हमला कर दहशत फैलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार"

घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है, और पुलिस ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।