उत्तराखंड क्राइम हरिद्वार

मूसलाधार बारिश से काली मंदिर के पास भूस्खलन, रेलवे ट्रैक पर  गिरा मलबा। 

Spread the love

मूसलाधार बारिश से काली मंदिर के पास भूस्खलन, रेलवे ट्रैक पर  गिरा मलबा। 

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

हरिद्वार,  हरिद्वार में गुरुवार को प्रारंभ हुई मूसलाधार बारिश ने मानव जीवन को प्रभावित किया। इस बारिश के कारण मनसा देवी के पहाड़ से काली मंदिर के पास भूस्खलन हो गया, जिससे मंदिर के आसपास की क्षेत्र में मलबा बिखर गया। इसके साथ ही, भारी मात्रा में मलबा रेलवे ट्रैक पर भी गिर गया, जिससे रेल सेवाओं में भी बाधा पैदा हुई।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री देवभूमि 2025" के तहत पुलिस की कार्रवाई: अवैध शराब और नशे के कारोबार पर शिकंजा

 

 

सूचना के अनुसार, ताजा हालात के चलते जिला प्रशासन ने त्वरित कदम उठाते हुए आस-पास के क्षेत्र से लोगों को हटाया ताकि किसी भी आपातकालीन परिस्थिति का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस ने चलाया नशे के विरुद्ध जागरूकता की पाठशाला*

 

जल बहाव की चेतावनी के चलते गंगा नदी का जलस्तर भी उच्च हो गया है। सुबह 9 बजे के समय गंगा का जलस्तर 293.15 मीटर दर्ज किया गया है। इस स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने निर्णय लिया है कि वह एक से लेकर 12 तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित करेंगे, ताकि बच्चे किसी भी आपत्ति से बच सकें।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने जौनपुर महोत्सव को राजकीय मेला घोषित किया, विकास कार्यों की सौगात दी

 

 

बारिश के प्रभाव से गाड़ियों की चालन में भी असुविधाएं पैदा हुई हैं और रेल सेवाएं भी ठप्प हो गईं थीं, लेकिन बाद में मलबा को साफ करने के बाद रेलवे ट्रैक को सुचारू कर दिया गया है।