उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

*SSP नैनीताल मीणा के सख्त रुख में लालकुआं पुलिस को मिली 02 चोरी के मामले में बड़ी सफलता* *नशे की लत ने बनाया चोर, लालकुआँ पुलिस ने किया 02 बड़ी चोरी की घटनाओं का खुलासा, 02 के कई आभूषण बरामद*

Spread the love

*SSP NAINITAL प्रहलाद मीणा के कड़े निर्देश में लालकुआँ पुलिस को 02 चोरी के मामले में मिली बड़ी सफलता*

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

*नशे की लत में डूबे शातिर चोर को सोने के लाखों के जेवरात सहित किया गिरफ्तार, पूर्व में भी जा चुका है जेल*

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा* के कड़े निर्देश में लालकुआ पुलिस ने *02 अलग-अलग चोरी के मामलों का सफल अनावरण* करते हुए एक शातिर अभियुक्त को *चोरी के माल सहित गिरफ्तार* करने में सफलता प्राप्त की है।

दिनांक 24/02/2025 को वादी श्रीमती बसन्ती देवी निवासी तिवारी नगर बिंददुखत्ता व 29/04/2025 को वादी श्री हीरा सिंह शाही निवासी तिवारी नगर बिंददुखत्ता लालकुआँ क्षेत्र से 02 अलग-अलग चोरी की घटनाएं सामने आई थीं, जिनमें *अज्ञात चोर द्वारा घरों से सोने के आभूषण* (मंगलसूत्र, झुमके, नथ, मांगटीका आदि) चोरी कर लिये गये थे। दोनों घटनाओं में कोतवाली लालकुआँ में *मुकदमे क्रमशः FIR No. 47/25 एवं FIR No. 94/25* के तहत अभियोग दर्ज कर विवेचना चौकी बिन्दुखत्ता प्रभारी उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह को सौंपी गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने दिए सारकोट की तर्ज पर प्रत्येक जिले में दो-दो आदर्श गांव बनाने के निर्देश

उपरोक्त मामले में *श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा शीघ्र अनावरण के कड़े निर्देश* दिए गए थे।
अनुपालन में एसपी सिटी हल्द्वानी *श्री प्रकाश चन्द्र* के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी लालकुआँ *श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल* के नेतृत्व में, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआँ *श्री दिनेश फर्त्याल* द्वारा पुलिस टीम गठित की गईं।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क नहीं स्टंट ग्राउंड, नैनीताल पुलिस ने दिखाई कानून की ताकत

पुलिस टीम द्वारा *150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन* किया गया एवं *50 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर सघन सुरागरसी-पतारसी* की गई। इसी क्रम में *दिनांक 23/06/2025 को अथक प्रयास के उपरांत अभियुक्त बादल गौसाई उम्र- 20 वर्ष पुत्र स्व0 पप्पू गौसाई निवासी- तिवारी कालोनी, लालकुआँ* को *शमशान घाट के पास मैन हाईवे से गिरफ्तार* किया गया।

अभियुक्त की निशानदेही पर *दोनों मुकदमों से संबंधित चोरी का माल बरामद* किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त ने *इंजेक्शन के नशे का आदी होना स्वीकारते हुए, नशे की पूर्ति के लिये ही चोरी करना स्वीकार किया।* अभियुक्त पूर्व में भी चोरी और शस्त्र अधिनियम जैसे मामलों में जेल जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस थप्पड़ बना मौत की वजह! BJP नेता के बेटे की आत्महत्या से सनसनी।

*बरामद माल विवरण*

👉 *FIR No- 94/25 – धारा 305(A)/331(3)/317(2) BNS के अंतर्गत*

* 02 अदद पीली धातु के मंगलसूत्र
* 01 अदद पीली धातु का मांगटीका

👉 *FIR No- 47/25 – धारा 305(A)/317(2) BNS के अंतर्गत*

* 01 अदद पीली धातु की नथ
* 01 जोड़ी पीली धातु के झुमके

*पूर्व आपराधिक इतिहास अभियुक्त (बादल गौसाई)*

1. FIR No- 321/19, धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम – थाना हल्द्वानी
2. FIR No- 231/20, धारा 457/380/411 IPC – थाना लालकुआँ

*पुलिस टीम-*

1. उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह प्रभारी चौकी बिन्दुखत्ता
2. कानि0 विरेंद्र रौतेला
3. कानि0 दयालनाथ
4. कांस्टेबल दिलीप कुमार
5. कांस्टेबल आनंदपुरी
6. कांस्टेबल तरुण मेहता

*मीडिया सैल*
*नैनीताल पुलिस*