लालकुआं उत्तराखंड क्राइम

लालकुआं पुलिस ने 04 वारंटियों को किया गिरफ्तार

Spread the love

लालकुआं पुलिस ने 04 वारंटियों को किया गिरफ्तार

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही तथा वारंट की शत प्रतिशत तमील किये जाने तथा थाना क्षेत्र में अपराधियो व गुण्डा व्यक्तियो के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।

 

यह भी पढ़ें 👉  समान नागरिक संहिता से खेल भूमि तक: मुख्यमंत्री ने गिनाई उपलब्धियां

 

इसी क्रम में  प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, में श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में  दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दि0 7-8/09/24 को माननीय न्यायालय हल्द्वानी व नैनीताल द्वारा जारी वारण्टो में वारंटियों को उनके मस्कनो व संभावित स्थानों से गिरफ्तार किया गया । जिन्हे मा0 न्या0 पेश कराया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  सीएस श्रीमती राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को बाढ़ सुरक्षा कार्यों में गुणवत्ता एवं समयबद्धता को गम्भीरता से लेने की सख्त हिदायत दी

गिरफ्तारी-
01- दयाल आर्य पुत्र ख्यालीराम निवासी गांधीनगर बिंदुखत्ता टूटी पुलिया लालकुआं नैनीताल उम्र- 43 वर्ष संबंधित फो0व0स0 – 3834/20 धारा 60 EXACT,
02- गोविंद राम पुत्र हरीश राम निवासी तिवारी नगर प्रथम बिंदुखत्ता उम्र-41 वर्ष संबंधित फो0व0स0 – 2419/20 धारा 60 आबकारी ACT,
03- राजेंद्र सिंह जेठी पुत्र स्व0जगत सिंह जेठी निवासी विकासपुरी खैरानी लालकुआं जिला नैनीताल उम्र-27वर्ष संबंधित फो0वा0स0 – 3211/21 धारा 354,458,506 IPC,
04- नारायण सोलंकी पुत्र स्वर्गीय कन्हैया सोलंकी निवासी राजीवनगर बंगाली कॉलोनी लालकुआं संबंधित CCNO– 3743/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता-मुख्यमंत्री

गिरफ्तारी टीम—
1- व0उ0न0 दित्तीय दीपक सिंह विष्ट
2- उ0नि0 सोमेंद्र सिंह
3- हेड कांस्टेबल पूरन सिंह रायपा
4- कांस्टेबल दयाल नाथ
5- कांस्टेबल अशोक कंबोज
6- कांस्टेबल राजेश यादव