उधम सिंह नगर क्राइम सितारगंज

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा श्रम विभाग,चाइल्ड वेलफेयर कमेटी,चाइल्ड हेल्पलाइन,शिक्षा विभाग के साथ मिलकर संयुक्त रूप से बाल श्रम पर चलाया गया इस अभियान में 05 बच्चों को बाल श्रम करते किया गया रेस्क्यू।

Spread the love

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा श्रम विभाग,चाइल्ड वेलफेयर कमेटी,चाइल्ड हेल्पलाइन,शिक्षा विभाग के साथ मिलकर संयुक्त रूप से बाल श्रम पर चलाया गया इस अभियान में 05 बच्चों को बाल श्रम करते किया गया रेस्क्यू।

 रोशनी पाण्डेय प्रधान संपादक

 

  थाना सितारगंज में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्य द्वारा,श्रम प्रवर्तन अधिकारी निरीक्षक मीनाक्षी भट्ट,खटीमा सितारगंज तथा चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की सदस्य पुष्पा पानू , अजय जोशी शिक्षा विभाग से श्री राकेश सुमन और चाइल्ड लाइन के टीम मेंबर इमरान के तथा सितारगंज पुलिस टीम के साथ मिलकर संयुक्त रूप से बाल श्रम जागरूकता व चिन्हीकरण को लेकर अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज़ स्मृति वन के समीप टाइगर ने एक गाय को बनाया अपना निवाला।

 

 

 

अभियान में दुकानदारों,ढाबा ,रेस्टोरेंट, होटल मॉल के मालिक व संचालको आदि को बाल श्रम को लेकर जागरुक किया गया तथा बताया गया कि बाल श्रम अपराध है, जिसके तहत जुर्माना, सजा व दोनों का प्राविधान है। बच्चे को कार्य पर लगाने से वे भटक जाते हैं और शिक्षा के प्रति उनका लगाव कम होने लगता है। अभियान के दौरान सितारगंज क्षेत्र में 05 बच्चों को बाल श्रम करते हुए पाया गया जिनकी काउंसलिंग चाइल्ड वेलफेयर कमेटी द्वारा मौके पर परिजनों को बुलाकर की गई। भविष्य में इस प्रकार से पुनः बाल श्रम करते पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही करने के संबंध भी अवगत कराया गया। एंटी ह्यूमन टैफिकिंग टीम प्रभारी निरीक्षक बसन्ती आर्य द्वारा बताया कि बाल श्रम समाज के लिए हितकर नहीं है। बच्चों से कार्य कराने पर उनके भविष्य पर कुप्रभाव पड़ता है। बाल श्रम कानूनी रूप से जुर्म है। किसी भी प्रतिष्ठान या दुकान पर बच्चों के द्वारा कार्य करने की सूचना आप चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर दे सकते है । साथ ही चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में विस्तृत रूप में सभी को जागरुक किया। टास्क फोर्स टीम ने बालश्रम कानून व सजा के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में युवती से दुष्कर्म, मुरादाबाद के युवक और तीन दोस्तों पर मुकदमा दर्ज

 

 

इस दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी भट्ट, एंटी ह्यूमन टैफिकिंग से प्रभारी बसन्ती आर्य, महिला कांस्टेबल रेखा टम्टा,ममता मेहरा, चाइल्ड लाइन टीम मेंबर इमरान अंसारी व चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के  अजय जोशी श्रीमती पुष्पा पानू , से श्री राकेश सुमन, फरहद खानआदि उपस्थित रहे।