उत्तराखंड उधम सिंह नगर क्राइम

53 ग्राम स्मैक के साथ शातिर स्मैक तस्कर को काशीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार”।

Spread the love

53 ग्राम स्मैक के साथ शातिर स्मैक तस्कर को काशीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार”।

उधम सिंह राठौर – संपादक

 

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर महोदय के द्वारा जिला स्तर पर अवैध नशे की शिकायत पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी काशीपुर के नेतृत्व एसओजी एंव पुलिस टीम के प्रभारी उ0नि0 श्री सुनील सुतेडी एंव उ०नि०श्री मनोज जोशी के द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 19.02.2024 को चौकी क्षेत्रार्गत अभियुक्त नदीम उर्फ बीड़ी को 53.00 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफतार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  विशेष वायरलेस व्यवस्था से मजबूत हुआ नैनीताल का संचार तंत्र – निर्बाध चुनाव संचालन में मिल रही मदद

 

 

 

उ०नि० श्री सुनील सुतेड़ी की फर्द्व बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर एफआईआर नम्बर 81/202 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम नदीम उर्फ बीड़ी के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध पूर्व में भी स्मैक तस्करी के अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त के द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह स्मैक फतेहगंज बरेली (उत्तर प्रदेश) से लेकर आता है। बरामद स्मैक की कीमत लगभग सात लाख रूपये है।
गिरफतार शुदा अभियुक्तगण।
1- नदीम उर्फ बीड़ी पुत्र श्री रईस निवासी काली बस्ती हजरत नगर थाना काशीपुर जिला उधमसिंह नगर।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रैक्टर चालक की हत्या से गांव में दहशत, तीन आरोपी हिरासत में।

 

 

बरामदगी का विवरण
1- 53.00 ग्राम स्मैक

आपराधिक इतिहास अभियुक्त शहनाबाज
1 – एफआईआर नम्बर 81/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट काशीपुर
2- एफआईआर नम्बर 11/2023 धारा 457/380/411 भादवि काशीपुर
3- एफआईआर नम्बर 37/23 धारा 380/411 भादवि काशीपुर
4- एफआईआर नम्बर 249/21 घारा 8/22/60 एनडीपीएस एक्ट
काशीपुर
5- एफआईआर नम्बर 572/21 घारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट
काशीपुर
6- एफआईआर नम्बर 321/19 घारा 4/25 शस्त्र अधि0 काशीपुर
7- एफआईआर नम्बर 257/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट

यह भी पढ़ें 👉  देवघर में दिल दहला देने वाला हादसा, 18 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत

8- एफआईआर नम्बर 43/19 धारा 4/25 शस्त्र अधि० थाना कुण्डा