उत्तराखंड क्राइम

कपकोट आपदा: जिला प्रशासन ने जान जोखिम में डालकर संभाली कमान, राहत शिविरों में पहुँची तात्कालिक सहायता

Spread the love

कपकोट आपदा: जिला प्रशासन ने जान जोखिम में डालकर संभाली कमान, राहत शिविरों में पहुँची तात्कालिक सहायता

रोशनी पांडेप्रधान संपादक

 

आपदा पर काबू: जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि लगातार मौके पर, हर संभव मदद सुनिश्चित

जनपद बागेश्वर के कपकोट विकासखण्ड के ग्राम पौंसारी एवं बैसानी क्षेत्र में गुरुवार देर रात भारी वर्षा एवं बादल फटने की घटना से जनहानि के साथ मकान, खेत, रास्ते और पुलिया क्षतिग्रस्त हुए हैं। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए।

यह भी पढ़ें 👉  🌿 कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वन्यजीव सप्ताह 2025 का भव्य समापन

जिलाधिकारी आशीष भटगांई और माननीय विधायक कपकोट सुरेश गढ़िया स्वयं मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायज़ा ले रहे हैं। दुर्गम मार्गों और प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद प्रशासनिक टीम ने जान जोखिम में डालकर घटनास्थल तक पहुँच बनाई और प्रभावित परिवारों को तात्कालिक सहायता उपलब्ध कराई। खाने-पीने की व्यवस्था, सुरक्षित आश्रय, त्रिपाल, राशन किट और आवश्यक चिकित्सा सुविधाएँ सुनिश्चित कर दी गई हैं ताकि किसी भी परिवार को बुनियादी जरूरतों की कमी न हो।

अब तक दो शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि तीन व्यक्तियों की खोजबीन एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें कर रही हैं। एक घायल व्यक्ति को ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाल लिया। प्रभावित लोगों की सुरक्षा को देखते हुए राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैसानी में राहत शिविर स्थापित किया गया है और वहां आश्रय एवं आवश्यक प्रबंध निरंतर मॉनिटरिंग के साथ सुनिश्चित किए जा रहे हैं। राहत एवं बचाव कार्यों के लिए अधिकारियों प्रवीण सिंह गोस्वामी, अर्जुन सिंह रावत और बृजेश रतूड़ी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित हुयी यूपीसीएल की 125 वीं बोर्ड बैठक

 

 

मार्गों की आवाजाही बहाल करने हेतु पीडब्ल्यूडी व पीएमजीएसवाई की टीमें युद्धस्तर पर कार्य कर रही हैं। मलबा हटाने और वैकल्पिक रास्तों की पहचान के निर्देश जिलाधिकारी ने स्वयं मौके से दिए हैं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़खे और मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी भी घटनास्थल पर मौजूद रहकर राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  *"ऑपरेशन सैनेटाइज” की गिरफ्त में 08 बाबा सहित 70 संदिग्ध, दीपावली पर नहीं चलेगी अराजकता की स्क्रिप्ट* *हल्द्वानी बाजारों में एसएसपी मीणा ने खुद संभाली कमान, पैदल फ्लैग मार्च कर दिए सख्त निर्देश, दिलाया सुरक्षा का एहसास*

प्रशासन ने प्रभावित परिवारों से भेंट कर उन्हें हर संभव सहायता और सहयोग का आश्वासन दिया है। जिलाधिकारी के निर्देशन में सभी जिलास्तरीय अधिकारी आपदा कंट्रोल रूम से लगातार समन्वय बनाए हुए हैं और स्थिति पर कड़ी नज़र रखी जा रही है।