शराब के नशे में लहराते हुए वाहन चलाने वाले चालक को कालाढूंगी पुलिस ने किया गिरफ्तार
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
शराब के सुरूर में थे हुजूर, कर बैठे कसूर, कालाढूंगी पुलिस ने किया गिरफ्तार तो सुरूर हुआ दूर,
शराब के नशे में सड़क पर लहराते हुए तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने पर नशेड़ी चालक को कालाढूंगी पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन सीज
जनपद में 446 लापरवाह चालकों पर कार्यवाही, 21 वाहन सीज, 60 DL निरस्तीकरण
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
आगामी क्रिसमस एवं थर्टी फर्स्ट के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी थाना तथा चौकी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाकर ड्रंक एंड ड्राइव मामलों में कड़ी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए है।
इसी क्रम दिनांक 23.12.2024 को प्रभारी चौकी बैलपड़ाव उप निरीक्षक कृष्णा गिरी मय पुलिस टीम के पुलिस चौकी गेट बैलपाड़ाव के पास दौराने चेकिंग एक वाहन लहराते हुए व तेजी से आते हुए दिखाई दिया। वाहन को रोकने पर वाहन संख्या CG 08Y3591 TATA 407 को वाहन चालक गौरव सैनी पुत्र ज्वाला सिंह निवासी कांगला थाना शामली जिला मुजफ्फरनगर द्वारा शराब के नशे में चलाया जा रहा था। उक्त कृत्य करने पर चालक गौरव सैनी उपरोक्त को 185 मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा वाहन को सीज किया गया।
इसके अतिरिक्त जनपद में 446 लापरवाह चालकों पर कार्यवाही, 21 वाहन सीज, 60 DL निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई है।