उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

हल्द्वानी में यातायात नियमों के उल्लंघन पर संयुक्त चैंकिंग अभियान*

Spread the love

*हल्द्वानी में यातायात नियमों के उल्लंघन पर संयुक्त चैंकिंग अभियान*
*नियमों को ताक पर रखने वाले 141 चालकों के विरुद्ध मोटर अधिनियम के अंतर्गत की कार्यवाही*

 

 

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा* द्वारा *सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन* करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देश पर *यातायात निरीक्षक श्री शिवराज सिंह* मय टीम, सीपीयू और एआरटीओ हल्द्वानी की *संयुक्त टीम द्वारा हल्द्वानी शहर क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान* चलाया गया।
*इस अभियान का उद्देश्य* ओवरलोडिंग, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग, बिना हेलमेट के वाहन चलाना, तीन सवारी, खतरनाक तरीके से वाहन चलाना, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाना, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाना और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही एवम भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक करना है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को योजनाओं की समयबद्धता से पूर्णता की सख्त हिदायत दी, लागत वृद्धि पर ध्यान केंद्रित

 

 

 

इस दौरान, *यातायात पुलिस हल्द्वानी* द्वारा 52, *सीपीयू हल्द्वानी* द्वारा 55 और *परिवहन विभाग हल्द्वानी* द्वारा 34 वाहन चालकों कुल- 141 के खिलाफ प्रवर्तन कार्यवाही की गई। साथ ही, इस अभियान के दौरान सभी वाहन चालकों और आमजनमानस को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया गया, ताकि सड़क सुरक्षा में सुधार हो सके और दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाई जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को मिली नई तकनीकी सुविधा: हर जिले में पहुंचेंगे फॉरेंसिक लैब वाहन