उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

सघन चेकिंग अभियान: नशे में वाहन चलाने वाले तीन चालक पकड़े गए

Spread the love

सघन चेकिंग अभियान: नशे में वाहन चलाने वाले तीन चालक पकड़े गए

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

*नशे में वाहन चलाने वालों पर काठगोदाम पुलिस की सख्त कार्यवाही — 03 गिरफ्तार, वाहन सीज*

 

 

 

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल श्री मंजुनाथ टी.सी.* के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी तथा क्षेत्राधिकारी नगर हल्द्वानी के दिशा-निर्देशन में *थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री विमल मिश्रा* के नेतृत्व में चौकी मल्ला गेट काठगोदाम क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
चैकिंग के दौरान *नशे/शराब के प्रभाव में वाहन चलाने वाले 03 व्यक्तियों* को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 185 मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत नियमानुसार चालानी कार्यवाही करते हुए *वाहनों को सीज* किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय स्तर पर व्यापार सुधार कार्ययोजना में उत्तराखंड को मिला ‘टॉप अचीवर्स’ पुरस्कार

 

 

 

 

*गिरफ्तार व्यक्तियों का विवरण —*
1️⃣ प्रकाश पुत्र भीम सिंह निवासी चकरपुर उधम सिंह नगर,
2️⃣ दिनेश पुत्र रघुवर निवासी रायघून, चंपावत
3️⃣ सैयद मोहम्मद जीशान पुत्र मुर्तजा निवासी पीलीभीत (उ.प्र.)

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड राज्य स्थापना  रजत जयंती वर्ष के अवसर पर राज्य आंदोलनकारियों और शहीदों  के परिजन सम्मानित

*पुलिस टीम —*
1️⃣ उ0नि0 दिलीप कुमार
2️⃣ का0 योगेश कुमार
3️⃣ का0 मनीष कुमार

👉 *नैनीताल पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि नशे की हालत में वाहन न चलाएं। अपनी एवं दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें।* 🚔

यह भी पढ़ें 👉  “उत्तराखंड की धरती पर पर्यावरण और खेल संस्कृति का संगम” – सीएम धामी

*मीडिया सैल*
*नैनीताल पुलिस*