पति की बेहद बड़ी साजिश, पत्नी और आशिकों ने मिलकर किया हत्या का प्लान”
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
शामली, उत्तर प्रदेश: जिला शामली के थाना थानाभवन क्षेत्र में हुई एक हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में पति की मौत का सच जानकर सभी को हैरानी हुई है।
थाना थानाभवन पुलिस ने बताया कि इस मामले में शिनाख्त जलालाबाद निवासी इस्तिखार, जिन्हें भूरा भी कहा जाता है, के पति की मौत का सीधा संबंध उनकी पत्नी ज़किया के साथ है।
घटना के अनुसार, इस्तिखार की पत्नी ने अपने आशिक अबरार सहित मिलकर किया था पति की हत्या का षड्यंत्र। जानकारी के अनुसार, इस्तिखार और अबरार के बीच में छठे महीने से चल रहे संबंध थे और इस पर पति ने विरोध जताया था।
पुलिस ने मौके पर शव की जांच करते हुए पाया कि मृतक की हत्या उसकी पत्नी ज़किया ने अपने आशिक अबरार तथा उसके साथियों सहित मिलकर की थी।
थानाभवन पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को कब्जे में किया है और जांच जारी है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से सबको यह सीखने को मिलता है कि रिश्तों में समझदारी और समर्थन होना बहुत आवश्यक है ताकि इस प्रकार की घटनाएं रोकी जा सकें।