“एक्सप्रेस-वे पर भयानक हादसा: मिनी बस पलटी, एक की मौत, 32 लोगों के घायल होने की खबर”
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
हरियाणा से जौनपुर जा रही बारातियों से भरी मिनी बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सबलीखेड़ा गांव के पास चालक की झपकी आने से अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि छह बच्चों सहित 32 लोगों को चोट आई है। 17 घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। यूपीडा ने बारातियों के फैले सामान को किनारे कर यातायात बहाल कराया। इस दौरान करीब एक घंटे में यातायात सामान्य हो पायाहरियाणा राज्य के जिंजौली खरसेरा निवासी बलवंत सिंह के पुत्र रोहित जो कि गुड़गांव में रहकर नौकरी करता है। उसकी बारात शनिवार को जौनपुर जा रही थी। दूल्हे की गाड़ी आगे निकल चुकी थी। पीछे मिनी बस से 32 बाराती आगरा एक्सप्रेस-वे के रास्ते जा रहे थे। बस गुड़गांव निवासी साहिल (36) चला रहा था। एक्सप्रेस-वे पर बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के सबलीखेड़ा गांव के पास चालक को झपकी आने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई और एक्सप्रेस-वे की नीचे चली गई।