उत्तराखंड क्राइम रामनगर

“भाड़े का हत्यारा और 10 हजार का इनामी अपराधी गुरप्रीत उर्फ गोपी STF के हत्थे चढ़ा”

Spread the love

भाड़े का हत्यारा और 10 हजार का इनामी अपराधी गुरप्रीत उर्फ गोपी STF के हत्थे चढ़ा”

 

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

♦️उत्तराखण्ड एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही- 10 हजार का ईनामी अपराधी व शूटर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी गिरफ्तार, एसटीएफ व थाना रामनगर पुलिस के ज्वाइंट ऑप्रेशन में रामनगर क्षेत्र से की गयी है गिरफ्तारी।।
♦️वर्ष 2016 में रुद्रपुर में हुए चर्चित छोटे प्रधान हत्याकाण्ड व वर्ष 2017 में रामनगर में पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग के अपराध में शामिल था, पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के उपरान्त कोर्ट से भगोड़ा घोषित होने पर विदेश भाग गया था।।
♦️उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय द्वारा ईनामी/भगोड़े अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत की गयी है गिरफ्तारी।।
पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड, श्री दीपम सेठ महोदय द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में जघन्य अपराधों में लम्बे समय से वांछित इनामी/भगोड़े अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ श्री नवनीत सिंह भुल्लर को विशेष रूप से निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देश के क्रम में एसटीएफ की कुमायूँ युनिट द्वारा आज कोतवाली रामनगर पुलिस के साथ एक ज्वाइंट ऑप्रेशन में ईनामी/भगोड़े अपराधी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र अवतार सिंह निवासी मनतारापुर थाना हस्तिनापुर जिला मेरठ को रामनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए ईनामी की गिरफ्तारी के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भुल्लर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि एसटीएफ की गठित टीम द्वारा प्राप्त तकनीकी तथा भौतिक सूचनाओं का विश्लेषण करते हुये पिछले 01 माह से काम करते हुए अपने अथक प्रयास से उक्त अपराधी की गिरफ्तारी की गयी। गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध पूर्व में उत्तराखण्ड के रुद्रपुर व रामनगर तथा पंजाब के मोहाली व अमृतसर में हत्या , जान से मारने के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट व आर्म्स एक्ट के कुल 06मुकदमें पंजीकृत हैं जिसमें सम्बन्धित थानों से उसकी गिरफ्तारी के उपरान्त जमानत में छूटने पर वह फरार हो गया था और विदेश भाग गया था जिस पर सम्बन्धित उत्तराखण्ड व पंजाब के विभिन्न न्यायालयों द्वारा उसे भगोड़ा घोषित करते हुए उसकी गिरफ्तारी के वारंट जारी कर दिये गये थे। गुरप्रीत उर्फ गोपी एक पेशेवर भाड़े का हत्यारा है, वर्ष 2016 रुद्रपुर में इसके द्वारा दिनदहाड़े अपने साथियों के मिलकर छोटे लाल नामक प्रधान की कांन्ट्रेक्ट कीलिंग की गयी थी और 2017 में इसके द्वारा रामनगर में रोके जाने पर पुलिस पार्ट्री पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीना द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अपराधी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी के द्वारा दिनांक 27 जुलाई 2017 को जनपद के रामनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत अपने साथियों के साथ पुलिस पार्ट्री के ऊपर जान से मारने की नीयत से कई राउंड फायर किये गये, जब पुलिस द्वारा उन्हें पुलिस नाके पर रोकने की कोशिश की गयी थी, हालांकि इस घटना में किसी पुलिस कर्मी को कोई चोट नही आयी थी। घटना की एफआईआर रामनगर कोतवाली में पंजीकृत हुयी थी बाद में पुलिस द्वारा अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी की गयी। अभि0 गोपी जमानत के उपरान्त फरार हो गया, काफी समय तक फरार रहने के बाद न्यायलय रामनगर द्वारा उसे भगोड़ा घोषित करते हुए उसके खिलाफ गिरफ्तारी का स्थायी वारंट जारी किया गया था। पूर्व में इसपर मेरे द्वारा भी गिरफ्तारी हेतु ईनाम घोषित किया गया था। जिसकी आज हमारी जनपद पुलिस व एसटीएफ द्वारा एक संयुक्त अभियान के तहत गिरफ्तारी की गयी। जिसे सम्बन्धित कोर्ट में पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी का संदेश – शिक्षा संस्थानों को बनना होगा ‘स्टूडेंट वेलनेस सेंटर।

पुलिस कार्यवाहीः-
आज दोपहर में उत्तराखण्ड एसटीएफ को उक्त अपराधी के रामनगर क्षेत्र में होने का इनपुट मिला था जिसपर कोतवाली रामनगर पुलिस से सम्पर्क किया गया और कोतवाली रामनगर पुलिस को साथ लेकर एक ज्वाइंट ऑप्रेशन में क्षेत्र में पुलिस द्वारा जाल बिछाया गया और नाकेबन्दी घेराबन्दी करके अपराधी को गिरफ्तार किया गया ,तथा कोतवाली रामनगर में ले जाकर दाखिल किया गया। उसकी गिरफ्तारी की सूचना उत्तराखण्ड व पंजाब के विभिन्न थानों में दी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  पुछड़ी जोगीपुरा: नरगिस बनीं दोबारा ग्राम प्रधान, जनता ने फिर जताया भरोसा🔸

अभियुक्त का नामः-
गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र अवतार सिंह निवासी मनतारापुर थाना हस्तिनापुर जिला मेरठ (उ0प्र0)

उत्तराखण्ड एसटीएफ टीमः-
1.निरीक्षक एम0पी0 सिंह
2.उपनिरीक्षक बृजभूषण गुररानी
3.हे0का0 जगपाल सिंह
4.हे0का0 रियाज अख्तर
6.कानि0 गुरवंत सिंह

यह भी पढ़ें 👉  "श्वेता बिष्ट ने जीती चर्चित शंकरपुर सीट, बनीं बीडीसी सदस्य"

कोतवाली रामनगर पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक अरुण सैनी
2. एसएसआई मनोज नयाल
3. कानि0 विपिन शर्मा
4. कानि0 भूपेन्द्र
5. कानि0 ललित