उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

सुरक्षा में लापरवाही नहीं! हल्द्वानी पुलिस ने 10 मकान मालिकों पर कसा शिकंजा

Spread the love

सुरक्षा में लापरवाही नहीं! हल्द्वानी पुलिस ने 10 मकान मालिकों पर कसा शिकंजा

रोशनी पांडेप्रधान संपादक

आज दिनांक 10/02/25 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा के आदेशानुसार समय 15.00 बजे से 18.30 बजे तक “ऑपरेशन सैनेटाईज” के तहत टीम गठित की गयी
जिसमें पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी  प्रकाश चंद्र, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी  नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी श्री राजेश यादव के नेतृत्व में ऑपरेशन सैनेटाईज के तहत , गोला गेट से लगी झुग्गी झोपड़ी,राजपुरा क्षेत्रान्तर्गत निवास करने वाले किरायेदारो, फड़ फेरी वालों , घुमक्कड़ो तथा क्षेत्रान्तर्गत स्थित विभिन्न होटल ,ढावे रेस्टोरेन्ट , निर्माणाधीन भवनो आदि में कार्यरत कर्मचारियों और मजदूरो के सत्यापन चैक करने की कार्यवाही की गई।
इस दौरान 1050 लोगो के सत्यापन चैक किये गये

यह भी पढ़ें 👉  *एक CM ऐसा भी, धाकड़ नेतृत्व, संवेदनशील हृदय — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का मानवीय चेहरा* *कड़ाके की ठंड में ड्यूटी में तैनात जवानों के बीच, आग तापते हुए बढ़ाया हौसला* *सलामी गार्द में लगे कर्मियों को बेस्ट टर्नआउट, उत्कृष्ट सलामी के लिए किया सम्मानित*

 

 

सत्यापन न कराने पर 10 भवन स्वामियों के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 83 P. ACT की कार्यवाही करते हुये 08 चालान 80,000/-रु के कोर्ट चालान किये गये।
तथा 81 P.ACT के 31 चालान कर 7550/-रु संयोजन शुल्क वसूल किया गया तथा 04 चालान MV एक्ट के अंतर्गत संयोजन शुल्क 2000 रुपए जमा करवाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  CM दौरे को लेकर नैनीताल पुलिस सतर्क, SSP डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा।

पुलिस टीम-
वरिष्ठ उ0नि0रोहताश सिंह सागर,
वरिष्ठ उ0नि0 महेंद्र प्रसाद, उ0नि0 दिनेश जोशी उपनिरीक्षक जगदीप नेगी उपनिरीक्षक राजबीर नेगी उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार उपनिरीक्षक भूपेंद्र मेहता
02 सैक्शन आईआरबी
एक प्लाटून सीएपीएफ

यह भी पढ़ें 👉  नववर्ष से पहले SSP नैनीताल का तोहफा, 206 फरियादियों के चेहरे पर लौटी मुस्कान