उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

घर से मोबाईल व नगदी चुराने वाले 02 शातिर चोरों को हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने मय चोरी के सामान सहित किया गिरफ्तार

Spread the love

*घर से मोबाईल व नगदी चुराने वाले 02 शातिर चोरों को हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने मय चोरी के सामान सहित किया गिरफ्तार।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

कोतवाली हल्द्वानी पर दिनांक 21.10.2024 को वादी सुमित कुमार पुत्र हरकेश सिह निवासी राजपुरा वार्ड न0 12 हल्द्वानी नैनीताल द्वारा तहरीर दी कि दिनांक 16/10/2024 रात्रि 02.30 बजे *अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के घर में घुसकर चोरी* कर लेने, जिसमें वादी का मोबाइल OPPO F 25 PRO तथा पिता का मोबाइल OPPO F195 व पर्स पैन्ट सहित जिसमें 500 रुपये *चोरी कर लेने के आधार पर एफआईआर नम्बर 371/2024 धारा 305 बीएनएस, बनाम अज्ञात पंजीकृत* किया गया।
जिसकी तफ्तीश अ0उ0नि0 दिगम्बर दत्त द्वारा सम्पादित की जा रही है।
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा चोरी की घटना का शीघ्र अनावरण* किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में *श्री प्रकाश चन्द्र नगर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण* में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली  राजेश यादव के नेतृत्व में टीम का गठन* किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार

 

 

 

पुलिस टीम द्वारा CCTV एवम अन्य माध्यम से घटना का अवलोकन कर *दिनांक – 22.10.2024 को 02 अभियुक्तों को टनकपुर रोड गौला गेट ब्लाक हल्द्वानी के पास से* चोरी किये गये मोबाइल फोन OPPO 195 कम्पनी एवं मोबाइल फोन OPPO F25 PRO रंग काला व चोरी किये गये 500/- रूपये के साथ *गिरफ्तार किया गया* तथा अभियोग में धारा 317(2)/331(4) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीनफील्ड अकैडमी ने बास्केटबॉल टूर्नामेंट में किया शानदार प्रदर्शन, दोनों टीमों ने सेमीफाइनल तक पहुंच बनाई

*गिरफ्तार अभियुक्त -*
1- मुकेश उर्फ चिकारा पुत्र विष्णु वर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम मैलानी पो० लखीमपुर खीरी थाना मैलानी उ०प्र० हाल निवासी कटघरिया चौराहा एसबीआई के पास लमाचौड़ थाना मुखानी नैनीताल,

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद  अजय भट्ट ने जनता से मुलाकात की साथ ही जनता द्वारा बताई गई समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों मौके से ही दूरभाष पर निर्देशित किया।

2- अभिषेक पुत्र रामदास उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड नं0 13 राजपुरा मुन्त्री कश्यप गली के पास राजपुरा हल्द्वानी नैनीताल

*बरामदगी -*
02 मोबाइल फोन
OPPO 195 कम्पनी एवं OPPO F25 PRO व नगद 500/- रूपये

*पुलिस टीम -*
1- अ०उ०नि० दिगम्बर दत्त कापडी
2- कानि० विजय भारद्वाज
3- कानि० मो० अजहर