क्राइम रामनगर

रामनगर में वन अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में रिजोर्ट्स पर वन विभाग की कार्रवाई

Spread the love

रामनगर में वन अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में रिजोर्ट्स पर वन विभाग की कार्रवाई

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

रामनगर में कुछ रिजोर्टौ के द्वारा वन अधिनियम की धज्जियां उड़ाई जा रही है जिसको लेकर अब वन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है और संबंधित धाराओं के अंतर्गत कुछ रिसोर्ट के ऊपर कारवाई की जा रही है आपको बता दें की रामनगर कोसी नदी में पर्यटकों का घूमना पूर्णतया प्रतिबंधित है लेकिन आरक्षित वन क्षेत्र में कोसी नदी से सटे हूए कुछ रिसोर्ट के पर्यटकों को कोसी नदी में घूमते हुए वन विभाग के कर्मचारियों ने रंगे हाथों पकड़ा वही होटल अमोद के होटल में रह रहे पर्यटकों को कोसी नदी में घूमते हुए वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा पकड़ा गया। जिसमें होटल आमोद के ऊपर वन विभाग द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 यथा उत्तराखंड संशोधन 2001 की धारा 2, 26, 77 का स्पष्ट उल्लंघन करते पाये जाने पर कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  "हरदी में खूनी भेड़िये का हमला: 2 वर्षीय बच्ची की हत्या, 60 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल"

 

आपको बता दें कि वन विभाग के द्वारा सभी होटलों में पूर्व में ही नोटिस द्वारा सूचित किया गया था कि 31 दिसंबर को सभी होटल नियम कानून का पालन करंगे। लेकिन कुछ होटलों के द्वारा भारतीय वन अधिनियम की धज्जियां उड़ाई गई।

 

वही आपको बता दें कि तीन-चार महीना में रामनगर से सटे हुए गांव में टाइगर और गुलदार के द्वारा कई घटनाएं हो चुकी है जिसमें कई लोग गंभीर रूप से चोटिल हुए है और कुछ लोग अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा है। क्योंकि कुछ लोगों के द्वारा इन जंगली जानवरों के कॉरिडोर को बंद कर दिया गया है, रामनगर से लेकर गर्जिया तक बीच रास्तों में आपको कई जगह पर गाड़ियों की लंबी कतारे खड़ी हुई दिखाई देगी। इन गाड़ियों के शोर से भी जंगली जानवर प्रभावित हो रहे हैं और जंगली जानवर प्रभावित होकर शहरो की तरफ भाग रहे हैं और जिससे जनमानस का जान माल का नुकसान हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में गुस्साये ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग का किया घेराव।

 

 

वहीं वन विभाग के द्वारा कुछ रिजोर्टौ के द्वारा 31 दिसंबर 2023 की रात को तेज ध्वनि में डीजे बजाते हुए पकड़ा गया जिसमें कार्बेट वाइल्ड रिसोट लदुवा चोड, अतुल्य रिजॉर्ट लदुवा चोड, मन्नत द कॉर्बेट रिजॉर्ट ढिकुली, सैपरॉन रेस्टोरेन्ट लदुवाचौड ढिकुली पर वन विभाग के द्वारा h2 की कार्रवाई की जा रही है। वहीं विभाग के प्रभागीय वन अधिकारी दिकान्त नायक ने बताया कि कुछ रिजॉर्ट के द्वारा भारतीय वन अधिनियम उल्लंघन करते हुए पाया गया है और एक होटल के कुछ पर्यटकों वन आरक्षित क्षेत्र कोसी नदी में घूमते हुए पाया गया जिस पर विभाग के द्वारा जांच कर कार्रवाई की जाएगी।