उत्तराखंड क्राइम रामनगर

“वन प्रभाग के द्वारा अवैध पातन के खिलाफ फ्लैग मार्च का आयोजन

Spread the love

“वन प्रभाग के द्वारा अवैध पातन के खिलाफ फ्लैग मार्च का आयोजन

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

आज दिनांक 25.10.2023को श्रीमान प्रभागीय वनाधिकारी महोदय तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर श्री प्रकाश चन्द्र आर्या के निर्देशन में  प्रदीप कुमार धौलाखन्डी उप प्रभागीय वनाधिकारी महोदय तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के नेतृत्व में अवैध पातन के विरुद्ध रामनगर से बाजपुर तक एक फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। ग्राम केलावनवारी,इटवा, गजरौला,रैहटा में विभिन्न स्थानों पर

यह भी पढ़ें 👉  विशेष वायरलेस व्यवस्था से मजबूत हुआ नैनीताल का संचार तंत्र – निर्बाध चुनाव संचालन में मिल रही मदद

 

 

छापेमारी कर जलौनी मिश्रित सोख्ता 7 ट्राली बरामद कर बन्नाखेड़ा वन परिसर में सुरक्षित ढुलान कर रख दिया गया है टीम में प्रशिशु एस डी ओ श्री पवन नेगी, गंगा बुधलाकोटी,आईसा विष्ट लक्षमण सिंह मर्तोलिया वन क्षेत्राधिकारी बन्नाखेड़ा

यह भी पढ़ें 👉  श्री बालाजी मंदिर में भक्तों ने किया सामूहिक हवन, शिव अभिषेक और आरती।

 

 

, जितेन्द्र प्रसाद डिमरी वन क्षेत्राधिकारी आमपोखरा, देवेन्द्र सिंह रजवार वन क्षेत्राधिकारी रामनगर काशीपुर, विजेन्द्र सिंह अधिकारी वन क्षेत्राधिकारी बैलपडाव, के एस विष्ट वन क्षेत्राधिकारी उत्तरी जसपुर,पूरन सिंह खनायत वन क्षेत्राधिकारी सुरक्षाबल तथा रामनगर रैन्ज, काशीपुर रैन्ज, आमपोखरा रैन्ज,बैलपडाव रैन्ज, बन्नाखेड़ा रैन्ज उत्तरी, दक्षिणी जसपुर रैन्ज वन सुरक्षा बल , रामनगर वन प्रभाग रामनगर, कार्बेट टाइगर रिजर्व, उत्तरांचल वन विकास निगम का स्टाप सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रॉक क्लाइंबिंग वाल की रस्सी की नियमित जांच के निर्देश, मैदान सुधार पर जोर