क्राइम दिल्ली-एनसीआर

फैक्ट्री में आग लगने से 9 लोग घायल दमकल विभाग मौके पर पहुंचा।

Spread the love

फैक्ट्री में आग लगने से 9 लोग घायल दमकल विभाग मौके पर पहुंचा।

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

दिल्ली के मायापुरी में बुधवार को एक फैक्टरी में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की लपटो में झुलसकर दो कांस्टेबल समेत नौ लोग घायल हो गए। घायल कांस्टेबलों का नाम पहचान रणधीर सिंह (46) और विक्रांत बताया जा रहा है। वहीं अन्य घायलों में राकेश, राम निवास संतोष, हरिचंद, विक्रांत, किशन और इंद्रजीत का नाम शामिल है।दिल्ली के मायापुरी में बुधवार को एक फैक्टरी में आग लगने से हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत रामनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही – 3.040 कि.ग्रा. अवैध गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार"

 

 

आग की लपटो में झुलसकर दो कांस्टेबल समेत नौ लोग घायल हो गए। घायल कांस्टेबलों का नाम पहचान रणधीर सिंह (46) और विक्रांत बताया जा रहा है। वहीं अन्य घायलों में राकेश, राम निवास संतोष, हरिचंद, विक्रांत, किशन और इंद्रजीत का नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  वनभूलपुरा पुलिस ने 12 घण्टे में किया चोरी का खुलासा* *चोरी किये सोने-चांदी के आभूषणों व नगदी के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार*