उत्तर प्रदेश क्राइम

खुशियों के बीच मातम: बेटी की शादी से पहले सड़क दुर्घटना में पिता की मौत

Spread the love

खुशियों के बीच मातम: बेटी की शादी से पहले सड़क दुर्घटना में पिता की मौत

 

रोशनी पांडेप्रधान संपादक

अंबेडकरनगर। बेटी की शादी का निमंत्रण कार्ड बांटने निकले एक पिता और उनके मित्र की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के किशनागरपुर भटपुरा गांव निवासी रोशनलाल (38) अपने दोस्त शिव प्रसाद (32) के साथ रविवार रात अंबेडकरनगर जिले से लौट रहे थे, तभी महरुआ थाना क्षेत्र में बलईपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें 👉  दि फैलो रिज़ॉर्ट बना मौत का कुंड – सुरक्षा इंतज़ामों की पोल खुली” “होटल प्रबंधन की लापरवाही ने ली जान, दि फैलो रिज़ॉर्ट सवालों के घेरे में” “रामनगर का दि फैलो रिज़ॉर्ट मौत का अड्डा, प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग” “स्विमिंग पूल में न लाइफगार्ड, न बचाव इंतज़ाम – जान पर खेल रहे रिज़ॉर्ट्स”

अस्पताल में तोड़ा दम

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को बिरसिंहपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। रातभर शव अस्पताल में ही पड़े रहे।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी मीणा की सख़्त निगरानी, उप निरीक्षक अनीश का फिल्मी अंदाज़ – अपराधियों की कमर टूटी

शादी की खुशियां मातम में बदलीं

रोशनलाल की बड़ी बेटी माधुरी की शादी तीन मार्च को तय थी। शादी की तैयारियों में जुटे परिवार को जब सोमवार सुबह घटना की खबर मिली तो घर में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  SSP मीणा की रणनीति ने फायरिंग गैंग को पहुँचाया सलाखों के पीछे, बेतालघाट पुलिस को बड़ी सफलता — मुख्य आरोपी अमृतपाल उर्फ पन्नू समेत 03 गिरफ्तार, अब तक कुल 09 आरोपी हवालात में।

अस्पताल में परिजनों और डॉक्टरों में हुआ विवाद

सुबह जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो शव ले जाने को लेकर चिकित्सकों और परिजनों में कहासुनी हो गई। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और पोस्टमार्टम के लिए परिवार राजी हो गया।