उत्तराखंड क्राइम रामनगर

“पुलिस टीम की उत्कृष्ट कार्रवाई: रामनगर में इनोवा कार की चोरी में एक अभियुक्त की हुई गिरफ्तारी”

Spread the love

“पुलिस टीम की उत्कृष्ट कार्रवाई: रामनगर में इनोवा कार की चोरी में एक अभियुक्त की हुई गिरफ्तारी”

रोशनी पाण्डेयप्रधान संपादक

दि0 08.05.24 को वादी हरिश चन्द्र घिल्डियाल पुत्र  महेशानन्द घिल्डियाल नि0 भरतपुरी रामनगर के द्वारा एक किता तहरीर बाबत दि0 7.05.24 की रात्रि 21.30 बजे खुद की इनोवा कार सं0 UK 19 – 6401 सफेद रंग को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने की दाखिल की गई । जिस आधार पर थाना हाजा पर एफ0आई आऱ0 न0 166/24 धारा 379/380/457 भादवि पंजीकृत किया गया । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री देवभूमि: नैनीताल पुलिस की रामनगर में बड़ी कार्रवाई"

 

 

जिनके द्वारा थानाक्षेत्र की सी0सी0टी0वी0 व मुखबिर मामूर किए गए । जिनकी मदद से मात्र 06 घण्टे मे चोरी का अनावरण करते हुए अभि0 हर्षित शर्मा पुत्र स्व0 महावीर प्रसाद शर्मा निवासी मोती महल बम्बाघेर रामनगर उम्र 27 वर्ष को चोरी की गई इनोवा कार के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त कार की कीमत लगभग 20,00,000/- रू0 बतायी जा रही है । अभि0 को मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  एसपी सिटी हल्द्वानी ने अवैध मदरसों के सत्यापन/सीलिंग ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को किया ब्रीफ, दिए निर्देश।

 

गिरफ्तारी टीम
1. व0उ)नि0 मनोज नयाल
2. उ0नि0 तारा सिह राणा
3. कानि0 संजय सिंह
4. कानि0 बिजेन्द्र गौतम