दुर्गापुर बीट के अन्तर्गत नवलपुर ब्लॉक में चिन्हित कर अतिक्रमण हटाया गया।
रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक
दक्षिणी जसपुर रेंज के अन्तर्गत दुर्गापुर बीट के नवलपुर ब्लॉक में लगभग 2.50 है० क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया गया है। अतिक्रमण हटाने हेतु वन सुरक्षा बल, आमपोखरा रेंज, रामनगर रेंज, काशीपुर रेंज एवं उत्तरी जसपुर रेंज के अधिकारी / कर्मचारी अतिक्रमण हटाने हेतु अभियान में उपस्थित रहें।