उत्तर प्रदेश एटा क्राइम

दहेज के लालच में दुल्हन के मुंडवाए सर के बाल मां की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने की जांच शुरू।

Spread the love

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

उत्तर प्रदेश के एटा जिले की एक बेटी के साथ जो हुआ जानकर शर्मसार रह जाएंगे। एक अच्छे घर में बेटी की शादी करने के बाद मायके वाले बेफिक्र थे, लेकिन ससुराल वालों में दहेज का दानव इस कदर बलवान हुआ कि बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी गईं। बेटी को तालिबानी सजा दी गई। उसका सिर मुड़वा दिया गया। इतना ही नहीं दहेज में दो लाख रुपये लाने का दबाव बनाते हुये उसके कई दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया। बेटी के साथ बर्बता की ये कहानी जब पड़ोसियों से पता चली, तो मायके वाले ससुराल पहुंचे और बेटी के वहां से मुक्त कराकर लाए।

यह भी पढ़ें 👉  वारंटियों की धरपकड़ जारी: लालकुआं पुलिस ने 4 वारंटियों को किया गिरफ्तार

 

 

थाना मलावन में ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है कि कुछ समय से बेटी पर अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपये लाने का दबाव बनाया जा रहा था। हम लोग इसको पूरा नहीं कर पाए तो आरोपियों ने अनामिका को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  22 साल बाद पाटकोट में फिर से शुरू हुआ सिंचाई नहर निर्माण, कृषि भूमि को मिलेगा नया रंग

 

 

आरोप है कि दामाद, सास , ससुर और ननद उर्फ सौम्या ने पांच अप्रैल को कमरे में बंधक बनाकर उसको पीटा। इस दौरान सभी ने मिलकर उसे काफी प्रताड़ित किया।थाना प्रभारी देवेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया कि दहेज के लिए युवती को काफी प्रताड़ित किया गया है। विवाहिता की मां की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल का सड़क सुरक्षा को लेकर स्पष्ट संदेश- नशे में वाहन चलाया तो खैर नहीं, 364 चालकों पर कार्यवाही, 18 वाहन सीज, 67 DL निरस्तीकरण।