गोरखपुर उत्तर प्रदेश क्राइम

नशे में धुत बेटे ने कुदाल से किया पिता पर हमला: स्थानीय गांववालों का आरोप, पुलिस ने गिरफ्तार किया”

Spread the love

नशे में धुत बेटे ने कुदाल से किया पिता पर हमला: स्थानीय गांववालों का आरोप, पुलिस ने गिरफ्तार किया”

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

गोरखपुर जिले में पिपराइच थाना क्षेत्र के तरकुलही में सोमवार की रात नशे की हालत में घर आए बेटे को फटकार कर नशेड़ी कहने और झोपड़ी में जाकर सोने की बात कहने से नाराज बेटे ने पिता पर कुदाल से हमला करके काट डाला। पिता को दम तोड़ता देख आरोपी मौके से भाग गया। पुलिस ने गांव के एक घर में छिपे बेटे को हिरासत में लिया। गांव वालों का कहना है कि आरोपी आए दिन शराब पीकर विवाद करता है।जानकारी के मुताबिक, तरकुलही गांव निवासी निवासी त्रिभुवन राजभर (48) के दो बेटे रामानंद एवं आनंद राजभर हैं।

यह भी पढ़ें 👉  परिवहन विभाग का प्रवर्तन अभियान: 107 वाहनों के चालान, 5 वाहन सीज

 

 

 

गांव में त्रिभुवन के दो घर हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार को एक मकान पर बड़ा पुत्र रामानंद सोया था। दूसरे मकान पर छोटा बेटा आनंद (18) रात 9:30 बजे नशे की हालत में पहुंचा।बेटे को नशे की हालत में देखकर पिता ने उसे फटकारा और बड़े भाई के पास जाकर सोने को कहा। वह भाई के पास चला गया। बड़े भाई ने भी नशे में होने की बात कहते हुए उसे भगा दिया। इसी बात से नाराज होकर आनंद ने कुदाल से पिता के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिरकर तड़पने लगे। शोर सुनकर घर वाले आए तो आरोपी बेटा भाग गया। आनन-फानन त्रिभुवन को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  यू-प्रिपेयर’ परियोजना: उत्तराखण्ड में आपदा प्रबंधन को सुदृढ़ करने के लिए बड़े स्तर पर कार्य शुरू

 

 

एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने कहा कि बेटे ने पिता पर शराब पीने के विवाद में कुदाल से हमला कर दिया, जिससे त्रिभुवन की मौत हो गई। आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में बाघ का आतंक: पानी लेने गई बुजुर्ग महिला की मौत, ग्रामीणों का प्रदर्शन