पेड़ पर लटका मिला शादीशुदा महिला का शव जांच में जुटी पुलिस।
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
शाहाबाद। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर खुर्द गांव में विवाहिता का शव पेड़ पर फंदे से लटकता मिला। परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाए हैं।फिरोजपुर खुर्द निवासी संजय यादव की पत्नी सुधा यादव (27) रविवार रात शौच जाने की बात कहकर घर से निकली थी।
काफी देर तक वापस न आने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। रात लगभग 12 बजे उसका शव गांव के ही एक खेत में पेड़ से फंदे पर लटकता मिला।
शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार में पति के अलावा तीन बच्चे हैं। प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा ने बताया कि सुधा पिछले छह माह से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। नौ वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी।
घटना को लेकर परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।