उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

थार-स्कूटी भिड़ंत में घायल दंपति की मदद को आगे आए सीपीयू कर्मी

Spread the love

थार-स्कूटी भिड़ंत में घायल दंपति की मदद को आगे आए सीपीयू कर्मी

 

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

*नरीमन चौराहे पर हुआ सड़क हादसा, सीपीयू कर्मी की सूझबूझ ने ऑटो में बिठाकर घायलों को उपचार हेतु पहुंचाया अस्पताल*

यह भी पढ़ें 👉  ऊंचापुल व कठघरिया में चला अतिक्रमण पर बुलडोजर, बैंक्वेट हॉल पर भी गिरी गाज।

आज सायं काठगोदाम के नरीमन चौराहे पर एक थार वाहन UK04AN 8600 द्वारा एक स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी में सवार महिला सीमा और पुरुष पंकज निवासी आवास विकास गंभीर रूप से घायल हो गए। उसी दौरान सीपीयू हॉक मोबाइल में तैनात कांस्टेबल रोहित सिंह द्वारा सूझबूझ और त्वरित कार्यवाही कर दोनों घायलों को ऑटो में बिठाकर प्राथमिक उपचार के लिए निकटतम चिकित्सालय ले जाया गया और घायलों का उपचार करवाया। पुलिस की त्वरित कार्यवाही के लिए स्थानीय लोगों और घायलों ने सीपीयू कर्मी का तहे दिल से आभार जताया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने राज्य की प्रमुख सड़कों और परियोजनाओं की समीक्षा की।