मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश क्राइम

कक्षा आठ के एक छात्र की सर्पदंश से हूई मौत।

Spread the love

कक्षा आठ के एक छात्र की सर्पदंश से हूई मौत।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर के पुरकाजी क्षेत्र के गांव फलौदा में एक दुखद समय की घटना घटी, जहाँ कक्षा आठ के एक छात्र की सर्पदंश से मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज़*पुलिस कार्यालय में घुसकर पुलिस कर्मियों को अकड़ दिखाना भुवन पोखरिया को पड़ गया भारी* *मुकदमा हुआ दर्ज और हो गई गिरफ्तारी*

 

गांव के वातावरण में गम की महक छाई हुई है। छात्र का नाम युग त्यागी था, जो रविवार की रात अपने घर में शांति से सो रहा था। आचानक 12 बजे उसकी गर्दन पर सांप ने हमला कर दिया। छात्र ने अपनी आँखें खोली और घर में सांप को देखकर अपने परिजनों को सूचित किया।

यह भी पढ़ें 👉  वारंटियों की धरपकड़ जारी: लालकुआं पुलिस ने 4 वारंटियों को किया गिरफ्तार

 

परिजनों ने तुरंत कदम उठाए और सांप को मार डाला, लेकिन उनकी पहुँच बहुत देरी हो गई थी। छात्र को मुजफ्फरनगर और मेरठ के उपचार केंद्र ले जाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  CCTV फुटेज से हुआ खुलासा: काठगोदाम में आगजनी का आरोपी गिरफ्तार

 

, लेकिन डॉक्टरों ने उसकी मौत की घोषणा कर दी। युग त्यागी पुरकाजी के न्यू स्टेपिंग स्टोंस स्कूल में कक्षा 8 में पढ़ रहा था।