दरिंदगी पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद महिला का लहूलुहान शव खेत में मिला
रोशनी – प्रधान संपादक
कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में पति से विवाद के बाद मायके में रह रही महिला की हत्या कर शव को खेत के किनारे फेंक दिया गया। ग्रामीणों ने शव को देखा तो लोगों की जानकारी हुई। पांच घंटे बाद महिला के शव की शिनाख्त हो सकी। एसपी और सीओ तिर्वा ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।ठठिया थाना क्षेत्र के एक्सप्रेसवे के किनारे बुधवार की सुबह इनायतपुर गांव के पास ठठिया-सुरसी मार्ग पर खेत के किनारे खून से लथपथ महिला का शव ग्रामीणों ने देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की। पांच घंटे बाद सुरसी के सर्वेश वाल्मीकि ने शव की शिनाख्त बहन अनीता के रूप में की।