दिल्ली क्राइम

मकान मालिक का हाल-चाल पूछना किराएदार को पड़ा भारी  मकान मलिक ने बोतल तोड़कर किराएदार के कमर में घुसेड्डी।

Spread the love

मकान मालिक का हाल-चाल पूछना किराएदार को पड़ा भारी  मकान मलिक ने बोतल तोड़कर किराएदार के कमर में घुसेड्डी।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में मकान मालिक से हाल चाल पूछना एक किराएदार को भारी पड़ गया। मकान मालिक ने बोतल तोड़ कर किराएदार के कमर में घुसेड़ दी। पीड़ित की पहचान रोशन कुमार के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल युवक को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित के बयान पर पुलिस ने गंभीर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस फरार मकान मालिक की तलाश कर रही है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना मंगलवार रात की है। पीड़ित रोशन कुमार अपने एक दोस्त के साथ सिरसपुर इलाके में किराए के मकान में रहता है। वह मजदूरी करता है। रोशन ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात वह अपने घर के बाहर टहल रहा था। इसी दौरान उसने अपने मकान मालिक मंजीत राणा को भी टहलते देखा। रोशन ने मंजीत से हालचाल पूछा। इस बात पर मकान मालिक गुस्से में आ गया। उसने हालचाल पूछने की हिम्मत करने की बात कहकर उसके साथ गाली गलौज करने लगा।
मकान मालिक को गुस्से में देखकर रोशन चुपचाप अपने कमरे में चला गया। उसके बाद वह अपने दोस्त मिंटू के साथ खाना खाने लगा। कुछ देर बाद मकान मालिक उसके कमरे में आया। उसके हाथ में टूटी हुई बोतल थी। उनसे बोतल से रोशन के कमर पर वार कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। रोशन के चिल्लाने पर आरोपी वहां से फरार हो गया।

मिंटू ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पीसीआर कर्मी मौके पर पहुंचे और घायल रोशन को इलाज के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल भर्ती कराया। दर्द होने की वजह से पीड़ित उस रात बयान नहीं दे पाया था। अगले दिन उसने पुलिस को बयान दिया। पुलिस उसके बयान पर मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें 👉  सट्टा कारोबारियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, 03 अभियुक्तों को सट्टा/जुआ खेलते हुए किया गिरफ्तार।