उत्तराखंड क्राइम रामनगर

रामनगर में गुस्साये ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग का किया घेराव।

Spread the love

रामनगर में गुस्साये ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग का किया घेराव।

 

रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक

रामनगर। भारी टूट फूट और मरम्मत के अभाव में जर्जर हो चुकी सिंचाई नहर के जीर्णोद्वार के लिए गुस्साए दर्जनों ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया।

 

आज लम्बे समय से सिंचाई विभाग की उदासीनता से नाराज दर्जनों ग्रामीणों ने पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में भारी नारेबाजी के बीच सिंचाई विभाग के कार्यालय पहुंच कर विभाग का घेराव कर डाला । इस दौरान प्रदर्शनकारी किसान लगातार विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का नशा मुक्ति अभियान – छात्रों को किया जागरूक

 

 

 

ग्रामीणों ने बताया गौजानी, धनपुर, उमेदपुर, मोतीपुर ,भगतपुर सहित दर्जनों गांवों को सिंचाई करने वाली नहर अरसे से अत्यंत खस्ताहाल स्थिति में है । नहर जगह_ जगह से टूट चुकी है । और कई स्थानों पर नहर में मिट्टी जमा होने से पानी अंतिम छोर के गांवो में नहीं पहुंच पा रहा है। जिससे किसानों की हजारों एकड़ धान की फसल बर्बाद हो रही है। पानी की कमी के कारण खेतों में दरारें पड़ चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे 01 व्यक्ति को 105 पाउच अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार*

 

 

 

प्रदर्शनकारियों को अस्वस्त करते हुए अधिशासी अभियंता अमित कुमार गुप्ता ने कहा, बहुत जल्दी नहर की अस्थाई मरम्मत कर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी

यह भी पढ़ें 👉  सुरक्षित, सुगम और सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा के लिए यात्रा से एक सप्ताह पहले सभी व्यवस्थाएं पूर्ण की जाए- मुख्यमंत्री

 

 

इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी, भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष नवजोत सिंह, ललित उपरेती, बलजीत सिंह तक्खर, परमजीत सिंह, बलदीप सिंह, चक्सू, गौरब, जसपाल सिंह, ओमकार सिंह, गगन,जगती, उपस्थित रहे।