एक ईको कार नहर में जा गिरी हादसे में तीन लोगों की हुई मौत जबकि अन्य घायल।
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक दुखद हादसा हो गया है, जिसमें एक बरात से लौटती हुई ईको कार नहर में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है, जिससे शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं। घटना के अनुसार, ककोड़ के गांव शेरपुर से आ रही बरात में शामिल थीं एक ईको कार जिसमें छह लोग सवार थे। रविवार रात को नहर के पुल पर पहुंचते ही कार बेकाबू होकर पुल से नीचे गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि तीन लोगों की तलाश जारी है।
ककोड़ इलाके के शेरपुर गांव निवासी रोबिन की रविवार को अलीगढ़ के पिसावा में शादी थी। इसी शादी में शामिल होने के लिए रोबिन का भतीजा मनीष (22) पुत्र देवीराम अपने परिवार के साथ ईको कार में जा रहा था। उसके साथ उसकी बहन कांता (24), अंजलि (20), बुआ का लड़का प्रशांत (18), भांजी (17) और कैलाश (42) थे।