मुख्यमंत्री के निर्देश पर चला ऑपरेशन कालनेमि, अंधविश्वास फैलाने वालों पर कार्रवाई।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
नैनीताल,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में शुरू किए गए “ऑपरेशन कालनेमि” अभियान के अंतर्गत ढोंगी बाबाओं, अंधविश्वास फैलाने वालों और धार्मिक आस्था के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी साधुओं के विरुद्ध नैनीताल पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद में अभियान को गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ संचालित किया जा रहा है। उन्होंने सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों में ढोंगियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
🔍 अभियान की मुख्य गतिविधियाँ:
-
जनपद में सघन चेकिंग/वाहन चेकिंग अभियान जारी
-
संदिग्ध व्यक्तियों की गहन सत्यापन प्रक्रिया
-
मंदिरों, डेरे, आश्रमों और अन्य धार्मिक स्थलों पर निगरानी बढ़ाई गई
-
अस्थायी ढेरों और तंबुओं की जांच, दस्तावेजों की माँग
-
धार्मिक आस्था की आड़ में आर्थिक और मानसिक शोषण पर कार्रवाई
जनता से भी नैनीताल पुलिस ने अपील की है कि धर्म के नाम पर हो रहे किसी भी तरह के ठगी, शोषण या अंधविश्वास की सूचना स्थानीय पुलिस को तुरंत दें।
पुलिस का स्पष्ट संदेश है —
“जनता की आस्था के साथ कोई खिलवाड़ न कर सके, धर्म की आड़ में ठगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”