उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

रामनगर: मारपीट व झूठी सूचना मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों के खिलाफ उद्घोषणा की कार्रवाई।

Spread the love

रामनगर: मारपीट व झूठी सूचना मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों के खिलाफ उद्घोषणा की कार्रवाई।

 

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

रामनगर (नैनीताल), 21 जून:
ग्राम बेड़ाझाल निवासी असरफ अली द्वारा थाना रामनगर में दर्ज कराई गई एफआईआर संख्या 216/25 (धारा 190/191(2)/191(3)/103 बीएनएस) में वांछित चल रहे दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने शनिवार को उद्घोषणा आदेश की कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने किया 'अंतरिक्ष सम्मेलन 2025' का उद्घाटन, उत्तराखंड को "स्पेस टेक्नोलॉजी फ्रेंडली स्टेट" बनाने की दिशा में बड़ा कदम

पुलिस के अनुसार, उक्त मामले में पहले ही सात अभियुक्त—सिकन्दर, अदनान, शाहरूख, फैजान, दानिश, मौ. आसिफ और फरदीन को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। विवेचना के दौरान दो अन्य अभियुक्तों के नाम—अरमान पुत्र मेहर आलम व मोहतसिम पुत्र मुनव्वर हुसैन, निवासी गुलरघट्टी रामनगर—सामने आए, जो लगातार फरार चल रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रप्रयाग में  सड़क हादसा: केदारनाथ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस अलकनंदा में समाई, कई लापता, रेस्क्यू  अभियान जारी।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कई बार संभावित स्थानों पर दबिश दी गई, लेकिन वे हाथ नहीं आए। इसके बाद पुलिस ने न्यायालय से धारा 84 बीएनएसएस के तहत उद्घोषणा आदेश प्राप्त किया। आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 21 जून 2025 को दोनों अभियुक्तों के घरों पर गवाहों की मौजूदगी में उद्घोषणा आदेश चस्पा किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  उप राष्ट्रपति के स्वागत में उमड़ा कुमाऊं प्रशासन, हेलीपैड पर दिखा समन्वय और सम्मान।

पुलिस ने बताया कि यदि आरोपी अब भी न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत नहीं होते हैं, तो आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए कुर्की की कार्यवाही भी की जाएगी।