उत्तराखंड उधम सिंह नगर क्राइम

“अवैध शराब व्यापार के खिलाफ कार्रवाई: उधमसिंह नगर के आबकारी अधिकारियों द्वारा अवैध मदिरा निर्माण और बिक्री के अड्डों के समूल विनाश का किया निष्कासन”

Spread the love

“अवैध शराब व्यापार के खिलाफ कार्रवाई: उधमसिंह नगर के आबकारी अधिकारियों द्वारा अवैध मदिरा निर्माण और बिक्री के अड्डों के समूल विनाश का किया निष्कासन”

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

आदर्श आचार सहिता में अवैध शराब व्यापार पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य सेआबकारी आयुक्त उत्तराखंड देहरादून व जिलाधिकारी उधमसिंह नगर द्वारा अवैध मदिरा निर्माण और बिक्री के अड्डों के समूल विनष्टिकरण के सम्बन्ध में प्रदत्त निर्देशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी,उधम सिंह नगर,के नेतृत्व में गठित आबकारी अपराध निरोधक क्षेत्र रुद्रपुर व खटीमा उधम सिंह नगर की संयुक्त दबिश टीम द्वारा रुद्रपुर क्षेत्र के रायपुर,अमरपुर व अर्जुनपुर ,में चल रहे शराब निर्माण के अवैध अड्डों को नष्ट किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  धामी के चम्पावत भ्रमण में प्रमुख घोषणाएं: सड़क निर्माण, बाढ़ सुरक्षा और बुनियादी ढांचे के कार्यों के निर्देश

कार्रवाई के दौरान अवैध शराब निर्माण कर रही 12 भट्टियों को मौके पर नष्ट कर लगभग 370 लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामदगी की गई तथा 12000 किलोग्राम लहन को नष्ट किया गया । उक्त मामलों में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की जा रही है ।
अवैध मदिरा व्यापार के विरूद्ध आबकारी विभाग उधम सिंह नगर का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।