बड़कोट में अनियंत्रित वाहन से हादसा: 7 घायल, एक की हालत गंभीर
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
बडकोट तहसील के मोल्डा खांसी मोटर मार्ग पर रात्रि को एक वाहन अनियंत्रित हो गया। इस हादसे में चालक सहित सात लोगों को चोटें आईं। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दुर्घटना का समय रात 11 बजे का बताया जा रहा है। खांसी गांव के ग्रामीणों और पुलिस की सहायता से सभी घायलों को बडकोट सीएचसी लाया गया।
सीएचसी के प्रभारी डॉ. अंगद राणा ने बताया कि एक गंभीर घायल को देहरादून के हायर सेंटर में रेफर किया गया है, जबकि छह अन्य घायलों का उपचार बड़कोट में चल रहा है। घटना के बारे में विस्तृत जानकारी और दुर्घटना के कारणों की जांच अभी जारी है।