उत्तराखंड क्राइम रामनगर

रामनगर वन प्रभाग कार्बेट टाइगर रिजर्व एवं  की कोसी रेंज स्टाफ द्वारा एक संयुक्त अर्न्तप्रभागीय गश्त / फ्लैग मार्च / शक्ति प्रदर्शन का आयोजन किया।

Spread the love

रामनगर वन प्रभाग कार्बेट टाइगर रिजर्व एवं  की कोसी रेंज स्टाफ द्वारा एक संयुक्त अर्न्तप्रभागीय गश्त / फ्लैग मार्च / शक्ति प्रदर्शन का आयोजन किया।

 

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

आज दिनांक 10.11.2023 को कार्बेट टाइगर रिजर्व की बिजरानी, सर्पदुली रेंज एवं सुरक्षा इकाई, कार्बेट टाइगर रिजर्व एवं रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज स्टाफ द्वारा एक संयुक्त अर्न्तप्रभागीय गश्त / फ्लैग मार्च / शक्ति प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिस हेतु अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में बिजरानी, सर्पदुली रेंज एवं सुरक्षा इकाई, कार्बेट टाइगर रिजर्व एवं रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज स्टाफ प्रातः 08:30 बजे धनगढ़ी गेट में एकत्रित हुए। अर्न्तप्रभागीय गश्त / फ्लैग मार्च द्वारा विभाग ने अपनी मुस्तैदी एवं शक्ति प्रदर्शन किया गया। अर्न्तप्रभागीय गश्त / फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम जनमानस का सहयोग प्राप्त करना और साथ ही अराजक तत्वों को कड़ा संदेश देना है।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत रामनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही – 3.040 कि.ग्रा. अवैध गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार"

 

 

अर्न्तप्रभागीय गश्त / फ्लैग मार्च में बिजरानी, सर्पदुली रेंज एवं सुरक्षा इकाई, कार्बेट टाइगर रिजर्व एवं रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज स्टाफ द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें कुल 41 वन कर्मियों द्वारा धनगढ़ी गेट से बबलिया चौकी तक पैदल फ्लैग मार्च किया गया। इस मौके पर अधोहस्ताक्षरी ( अमित कुमार ग्वासीकोटी), बिन्दर पाल, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी, संजय पाण्डे, उप वन क्षेत्रधिकारी, सुरक्षा इकाई उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री देवभूमि: नैनीताल पुलिस की रामनगर में बड़ी कार्रवाई"

 

 

इस प्रकार के अर्न्तप्रभागीय गश्त / फ्लैग मार्च का पार्क प्रशासन द्वारा आयोजन होता रहेगा।