उत्तर प्रदेश क्राइम

तेज गति से आ रही कार डिवाइडर से टकराई,चार युवक हुए घायल एक की मौत।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रामपुर मनिहारान क्षेत्र में दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर तेज गति से आ रही कार डिवाइडर से टकरा गई। इसमें चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से एक की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर रविवार देर रात गांव जंधेडा समसपुर व यूनिटेक फैक्ट्री के पास रामपुर मनिहारान की ओर से तेज गति से जा रही एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी। दुर्घटना में कार सवार चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने अस्पताल भिजवाया।

यह भी पढ़ें 👉  वारंटियों की धरपकड़ जारी: लालकुआं पुलिस ने 4 वारंटियों को किया गिरफ्तार

 

जिला बिजनौर के नूरपुर निवासी सतीश (25) पुत्र किशन बहादुर की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि रामपुर गांव इंद्रावली निवासी आदेश पुत्र रामकिशन, देवबंद खेड़ा मुगल निवासी रवि पुत्र देशराज, जिला हरिद्वार लक्सर रोड नयी कालोनी धंधोंरा निवासी रिंकू पुत्र नेमचंद  गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध मादक पदार्थों /अवैध शराब की बिक्री करने वाले एक अभिव्यक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।