उत्तराखंड क्राइम रामनगर

“नशीले इंजेक्शनों की तस्करी में 45 नशे के इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार: नैनीताल पुलिस की कार्रवाई”

Spread the love

“नशीले इंजेक्शनों की तस्करी में 45 नशे के इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार: नैनीताल पुलिस की कार्रवाई”

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

रामनगर व बनभूलपुरा पुलिस की कार्यवाही

नशीले इंजेक्शनों की सप्लाई कर युवाओं के नसों में जहर घोलने की थी तैयारी
नैनीताल पुलिस की चाक चौबंद चैकिंग में 45 नशे के इंजेक्शन संग हुई 03 नशा तस्करों की गिरफ्तारी

 

 प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी की रोकथाम व आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी रामनगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रामनगर श्री अरूण सैनी एवं श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कुल- 43 नशीले इन्जेशन बरामद कर 03 युवकों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  तराई पश्चिमी वन विभाग की टीम में कच्ची शराब बनाने वाली तस्कर को पकड़ा

 

 

थाना बनभूलपुरा-

पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान 01 युवक के कब्जे से 08 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ काबुल के गेट के पास बनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया। उक्त के विरूद्व थाने में धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तारी-
अशद उर्फ आशू उम्र- 20 वर्ष पुत्र स्व0 श्री नासिर हुसैन निवासी शनि बाजार रोड वार्ड न0 29 वनभूलपुरा
पुलिस टीम
1- श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष
2-उ0नि0 अनिल कुमार
3-का0 भूपेन्द्र जेष्ठा
4-का0 दिलशाद अहमद

यह भी पढ़ें 👉  "दुग्ध संघ अध्यक्ष पर महिला ने लगाया दुष्कर्म और धमकी का आरोप, लालकुआं थाने में FIR दर्ज; SSP नैनीताल के निर्देश पर जांच शुरू"

2- शान्ति व्यवस्था/ रात्रि गश्त के दौरान 01 युवक के कब्जे से कुल- 20 नशीले इन्जेक्शन के साथ भारद्वाज तिराहे के पास रेलवे बाजार रोड बनभूलपुरा से गिरफ्तार कर उक्त केे विरूद्ध धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं।

 

 

गिरफ्तारी-
1- विवेक कुमार पंत उम्र 31 वर्ष पुत्र श्री दिनेश चन्द्र पंत निवासी तुलसी नगर पाँलीसीट, हल्द्वानी
पुलिस टीम-
1- श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष
2- उ0नि0 अनिल कुमार
3- का0 नरेन्द्र गिरी
4-का0 हेम चन्द्र डालाकोटी

यह भी पढ़ें 👉  चेन स्नेचिंग घटना पर SSP NAINITAL का कड़ा रुख* *सख्त हिदायत के बाद भी ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एक पुलिस कार्मिक को किया निलंबित* *शहर की सुरक्षा के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं*

कोतवाली रामनगर-

पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान ऊॅटपड़ाव पुलिया रामनगर के पास 01 युवक के कब्जे से 15 प्रतिबन्धित नशीले इन्जेक्शन बरामद कर गिरफ्तार किया है। थाने में 8/22 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

गिरफ्तारी-
1- सागर उम्र- 24 वर्ष पुत्र रामपाल निवासी- रेलवे पड़ाव रामनगर

पुलिस टीम-
1- व0उ0नि0II मनोज नयाल
2- उ0नि0 भुवन चन्द्र जोशी
3- हे0का0 नसीम अहमद
4- का0 जसवीर सिंह
5- का0 संजय कुमार