13 फिट लम्बा अजगर ने बनाया
बन्दर को अपना निवाला।
रोशनी पांडे प्रधान संपादक
रामनगर,13 फिट अजगर सांप ने वनाया बन्दर को अपना निवाला भवानी गंज कुष्ठ आश्रम के समीप एक अजगर सांप ने अपनी भूख मिटाने के लिए बन्दर को अपना निवाला वना लिया तभी वहां मोजूद बंदरों ने आतंक मचा दिया जिस कारण वहां रहागीरो की भीड़ जमा हो गयी।
, सूचना पाते ही सेवदा स्नेक सोसायटी की टीम तुरंत मोके पर पहुंची व अजगर सांप को किया सुरक्षित रेस्क्यू, वहीं सोसायटी के अध्यक्ष चंद्रसैन कश्यप ने जनता से अपील की है।
कि अपने अपने घर के पास सांप सफाई रखें व फिनेयल का प्रयोग करते रहें ताकि सांप बिच्छू आदि घरो में प्रवेश न करें*।