क्राइम जरा हटके

तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के निर्देशन में  कोसी नदी के अन्तर्गत अवैध खनन के डंपर व ट्रैक्टर को किया सीज।

Spread the love

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

श्रीमान प्रभागीय वनाधिकारी महोदय तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के निर्देशन में  देवेन्द्र सिंह रजवार वन क्षेत्राधिकारी रामनगर के नेतृत्व में रामनगर रैन्ज के अन्तर्गत दिनांक 8.02.2023तथा दिनांक 9.02.2023को कोसी नदी के अन्तर्गत अवैध खनन हेतु बनाए गए अवैध रास्तों प्रधान घाट,राघव घाट,गुच्छी घाट, मानकी घाट देव  घाट बाबा घाट तथा गुलजारपुर क्षेत्र में बनाये गये अवैध रास्तों आदि सभी घाटों में खाई खुदान कार्य किया गया तथा। नदी क्षेत्र में एकत्रित कर बनाई गई अड्डीयो को फैलाकर नष्ट कर दिया गया है तथा इस अभियान के तहत एक डम्पर तथा एक ट्रैक्टर को सीज कर गुलजारपुर परिसर में भारतीय वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर सुरक्षित खड़ा किया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने 38वें राष्ट्रीय खेल 2025 की कुशल मेजबानी और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए तैनात फोर्स को किया ब्रीफ

 

 

 

गया है टीम में देवेन्द्र सिंह रजवार वन क्षेत्राधिकारी रामनगर, जितेंद्र प्रसाद डिमरी वन क्षेत्राधिकारी सुरक्षा बल,मोहन चंद्र पांडेय वन दरोगा, चन्द्र दत्त पाण्डेय वन दरोगा,चन्दन बिष्ट वन दरोगा,मो इमरान वन दरोगा,मनवर सिंह रावत वन दरोगा ,हेम चन्द्र सुयाल उप वनक्षेत्राधिकारी,अजय वन आरक्षी जियाजुल इस्लाम वन आरक्षी, विकास वन आरक्षी,रेशु, भावना वन आरक्षी आदि शामिल रहे

यह भी पढ़ें 👉  सीओ भवाली/साईबर ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आयोजित कार्यशाला में बैंक कर्मियों को साइबर क्राइम के बारे में किया जागरूक,*