चंपावत जरा हटके

स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर में एक दिवशीय शिविर का उद्घाटन माननीय अध्यक्ष, उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग  मुकेश कुमार द्वारा किया गया।

Spread the love

उधम सिंह राठौर –  संपादक

चम्पावत 14 जनवरी 2023 शनिवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर के सहयोग से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान देहरादून से आये विशेषज्ञों की उपस्थित में दिव्यांगजनों क़ो कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सड़कों से सरहदी बैरियर तक SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी की सीधी निगरानी, स्वयं उतरे सड़कों पर कानून का पहरा मजबूत, नैनीताल पूरी तरह सुरक्षित

 

 

यह जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी आर एस सामन्त ने अवगत कराया कि शिविर का एक दिवशीय शिविर का उद्घाटन माननीय अध्यक्ष, उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग  मुकेश कुमार द्वारा किया गया। शिविर में 33 दिव्यांगजनो को 10 व्हीलचेयर ,10 ट्राईसाईकिल,4 वैशाखी, 10 स्टिक, 16 कान की मशीन,7 एमआर किट 6 कृत्रिम पैर एवं सहायक उपकरण वितरित किये गए। इस अवसर पर संस्थान से आए प्रतिनिधि एवं लाभार्थी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  CPU हल्द्वानी की बड़ी मानवता, महिला का कीमती पर्स सुरक्षित सुपुर्द।

जिला सूचना अधिकारी
चम्पावत।