चमोली क्राइम

चमोली घटना का संज्ञान लेते हुए एहतियात के तौर पर बिद्युत विभाग को अल्मोड़ा जनपद मे भी करैन्ट से सुरक्षा के प्रति सतर्क करना  चाहिए संजय  पांडे सामाजिक कार्यकर्ता।

Spread the love

चमोली घटना का संज्ञान लेते हुए एहतियात के तौर पर बिद्युत विभाग को अल्मोड़ा जनपद मे भी करैन्ट से सुरक्षा के प्रति सतर्क करना  चाहिए संजय  पांडे सामाजिक कार्यकर्ता।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्ड़े ने कहा चमोली घटना का संज्ञान लेते हुए एहतियात के तौर पर बिद्युत विभाग को अल्मोड़ा जनपद मे भी करैन्ट से सुरक्षा के प्रति सतर्क करना चाहिए , नगर मे भी कई बार बन्दर बिद्युत पोलो पर झूलते रहे है, शॉर्ट सर्किट से बिद्युत पोलो मे भी करेन्ट दौड़ने का खतरा बना रहता है ,ऐसे मे बिद्युत विभाग को यह जागरूकता फैलानी चाहिये ,और विद्युत पालों के पास चेतावनी बोर्ड लगाने चाहिए,कि लोग विद्युत पोलों के पास ना जाये। इस संबंध मैं आज सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांण्डे की विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता श्री कन्हैया जी मिश्रा जी से फोन पर बात हुई ,उन्होंने बताया की जागरूकता अभियान समय समय पर चलाये जाते है,।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट की फटकार के बाद हरकत में पुलिस, मांस प्रकरण के आरोपी मदन जोशी को नोटिस जारी।

 

 

 

इसकी सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से भी दी जाती है साथ हीं यह भी कहा शीघ्र ही विभाग विद्युत पालों पर चेतावनी बोर्ड भी लगाएगा उन्होंने सभी अल्मोड़ा वासियों से अपील की,की वो छोटे बच्चों को अकेला न छोड़े और इनको छुने से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में अपनी बच्चों को व आस-पास लोगों को जागरुक करें।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस ने भीमताल से एक शराब तस्कर को 05 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब तथा बेतालघाट से 01 तस्कर को 02 पेटी अवैध देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार*

 

 

 

विद्युत विभाग की किसी भी समस्या के लिए 9456593530 पर कॉल करे।