अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार हादसे में तीनों सदस्यों की मौत, बेटे को अस्पताल में किया भर्ती”
रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक
अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र में एक दुखद हादसे की सूचना सामने आई है, जिसमें एक परिवार की तीन सदस्यों की मौत हो गई है। हादसे में पति, पत्नी, और उनकी छोटी बेटी की मौत हो गई, जबकि उनका बड़ा बेटा घायल हो गया है। सूचना के अनुसार, मंगलवार को अल्मोड़ा जिला नियंत्रण कक्ष ने एसडीआरएफ को सूचना दी कि सल्ट क्षेत्र के चचरोटी नामक स्थान पर एक सेंट्रो कार खाई में गिरी है।
रेस्क्यू टीम ने तत्काल घटनास्थल पहुंच कर बच्चे को खाई से बाहर निकाला और उसे अस्पताल में भर्ती किया। साथ ही, तीनों मृतकों को भी खाई से निकाला गया।
मृतकों के परिवार को इस मुश्किल समय में संबंधित सहानुभूति और समर्थन मिल रहा है। घायल बेटे का स्थिति कुशल है और उसे उपचार के लिए अस्पताल में रखा गया है। इस दुखद हादसे के पीछे की कारणों की जांच शुरू की गई है और स्थानीय प्राधिकरणों ने मामले की जांच की शुरुआत की है। यह हादसा इस क्षेत्र में आगे की जांच और सुरक्षा के मामले में सतर्कता बढ़ा रहा है। लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दी जा रही है।
मृतकों के नामः- हादसे में मुनेंद्र सिंह पुत्र ईश्वर सिंह, निवासी सिविल लाइन रुड़की दिल्ली रोड मोहनपुरा हरिद्वार, उनकी पत्नी शशि सैनी पत्नी मुनेंद्र सिंह, अदिति पुत्री मुनेंद्र सिंह, उम्र 9 वर्ष की मौत हो गई। वहीं अर्णव पुत्र मुनेंद्र सिंह, उम्र 11 वर्ष को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।