हमीरपुर उत्तर प्रदेश क्राइम

टायर फटने से घातक दुर्घटना: एक की मौत, चार घायल”

Spread the love

टायर फटने से घातक दुर्घटना: एक की मौत, चार घायल”

 रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

मीरपुर जिले के राठ थाना क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर एक भीषण सड़क दुर्घटना घटित हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन का टायर फटने के कारण वह सड़क पर पलट गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत आस-पास की सीएचसी में पहुंचाया गया, जहां से उन्हें अधिक चिकित्सा के लिए मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एंबुलेंस का दुरुपयोग: रामनगर में 58 किलो गांजा बरामद, दो गिरफ्तार

 

स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं और घायलों की सहायता के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस की कार्रवाई: बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद, एक व्यक्ति हिरासत में

 

सूचना पर सीओ सरीला आशीष यादव व जरिया एसओ विनोद कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि पिकअप में चौदह जानवर लदे हुए थे। दो भैंस की भी मौत हो गई है, जबकि अन्य घायल है इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध मादक पदार्थों /अवैध शराब की बिक्री करने वाले एक अभिव्यक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।