खेलते समय चार साल के बच्चे की तालाब में डूबने से हुई मौत।
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
औरैया। गांव उमरी स्थित झोपड़ी में अकेले खेल रहा चार वर्षीय मासूम पास के तालाब में डूब गया। आसपास के लोगों ने फोन कर सूचना दी तो हड़बड़ाए परिजन घर पहुंचे। अस्पताल में चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घटना के समय परिजन पास के बाजार में कुछ सामान लेने गए थे।
गांव उमरी में राज (04) पुत्र दीपक निवासी टूंडला, अपने मामा धीरज पुत्र राजकुमार की झोपड़ी में खेल रहा था। दोपहर लगभग 12 बजे धीरज, बच्चे राज की मां रजनी देवी गांव के पास में ही स्थित बाजार से कुछ सामान लेने गए थे। लगभग एक घंटे बाद आसपास के लोगों ने फोन कर बताया कि राज झोपड़ी के पास में बने तालाब में डूब गया है। आनन फानन सभी परिजन गांव पहुंचे और बच्चे को तालाब से बाहर निकाला।
गंभीर अवस्था में सभी परिजन राज को दिबियापुर सीएचसी में लेकर पहुंचे। यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराए बिना अंतिम संस्कार कर दिया। थाना दिबियापुर के प्रभारी निरीक्षक मुकेश बाबू ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं मिली है।
गांव उमरी निवासी धीरज के अनुसार उसकी बहन रजनी की शादी टूंडला में दीपक के साथ हुई थी। वह कार चालक थे। दीपक की लगभग तीन वर्ष पहले भोपाल में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इसलिए उसकी बहन रजनी इकलौते बेटे की देखभाल के लिए मायके उमरी में रहने चली आई थी। राज पास के प्राथमिक स्कूल में पढऩे जाता था।