गोरखपुर उत्तर प्रदेश क्राइम

युवती व युवक की फंदे से लटकी  मिली लाश।

Spread the love

युवती व युवक की फंदे से लटकी  मिली लाश।

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

गोरखपुर। सहजनवां और गुलरिहा इलाके में शुक्रवार सुबह युवती व युवक की फंदे से लटकी लाश मिली। शुरुआती जांच में दोनों ही मामला खुदकुशी का सामने आया है। पुलिस ने मौत की वजह जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पाली प्रतिनिधि के मुताबिक, सहजनवां थाना क्षेत्र के जगदीशपुरम् (गाही) में बृहस्पतिवार देर रात राजेश की बेटी शिवांगी (18) की लाश नीम के पेड़ से लटकी मिली। भूरे रंग की छींटदार साड़ी का फंदा गले में था।

बताया जा रहा है कि किसी बात से नाराज होकर उसने आत्मघाती कदम उठाया है। शुक्रवार सुबह जानकारी होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। वह दो भाई के बीच अकेली बहन थी। घरवालों ने तहरीर नहीं दी है। भटहट प्रतिनिधि के मुताबिक, गुलरिहा थाना क्षेत्र के ग्राम मीरापुर में शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे युवक की लाश मिली। बताया जा रहा है कि वह नशे के लिए दोस्त से रुपये मांग रहा था, नहीं मिलने पर घटना की है।

यह भी पढ़ें 👉  वनभूलपुरा पुलिस ने 12 घण्टे में किया चोरी का खुलासा* *चोरी किये सोने-चांदी के आभूषणों व नगदी के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार*

 

मीरापुर निवासी रामानंद यादव का पुत्र संजय यादव उर्फ मुलायम (26) की पत्नी रक्षाबंधन से ही दो वर्षीय बच्चे के साथ मायके में रह रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि वह ई-रिक्शा खरीद कर चलाता था। सुबह लगभग 10 बजे किसी ने उसके टिनशेड के घर में फंदे से झूलती उसकी लाश देखी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी दस्तावेजों से जमानत दिलाने की साजिश नाकाम, आरोपी गिरफ्तार"