मसूरी उत्तराखंड खेल

नवचेतन स्पोर्ट्स क्लब ने पेनल्टी शूटआउट में सुंदरवाला स्पोर्ट्स क्लब को हराकर जीता पांचवें अरविंद रावत स्मृति गोल्ड का फुटबॉल टूर्नामेंट”

Spread the love

नवचेतन स्पोर्ट्स क्लब ने पेनल्टी शूटआउट में सुंदरवाला स्पोर्ट्स क्लब को हराकर जीता पांचवें अरविंद रावत स्मृति गोल्ड का फुटबॉल टूर्नामेंट”

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

पहाड़ों की रानी मसूरी में पांचवें अरविंद रावत स्मृति 6 ए साइड फुटबॉल गोल्ड कप का फाइनल मुकाबला सुंदर वाला स्पोर्ट्स क्लब देहरादून और मसूरी नवचेतन स्पोर्ट्स क्लब के मध्य खेला गया जिसमें निर्धारित समय तक दोनों टीमों ने एक-एक गोल के बराबरी पर मैच समाप्त किया अंत में फाइनल मुकाबले का निर्णय पेनल्टी शूटआउट के जरिए हुआ जिसमें नवचेतन स्पोर्ट्स क्लब ने सुंदर वाला स्पोर्ट्स क्लब को दो एक के स्कोर के साथ हराते हुए पांचवें अरविंद रावत स्मृति गोल्ड का फुटबॉल टूर्नामेंट पर कब्जा किया आपको बता दें की

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने सतपुली झील के शिलान्यास के साथ पौड़ी जिले में किया 172 करोड़ 65 लाख की 24 योजनाओं का किया लोकार्पण एंव शिलान्यास।

 

मसूरी में आर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा प्रतिवर्ष इस फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है जिसमें इस बार मसूरी समेत देहरादून पोंटा साहिब टिहरी और सहारनपुर की लगभग 32 टीमों ने प्रतिभाग किया था

 

इस मौके पर फुटबॉल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने विजेता टीम को विजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया इस मौके उन्होंने कहा कि इस तरीके का आयोजन निश्चित खेलों को बढ़ावा देने के लिए जरूरी है और आज का युवा नशे की ओर अग्रसर हो रहा है जिसके लिए फुटबॉल युवाओं को निश्चित ही नशे से दूर रखगा

यह भी पढ़ें 👉  माहिर खान और शाहिद वाहिद खान की टीम ने उत्तराखंड में किया सूफी एल्बम की शूटिंग, जल्द होगा रिलीज

 

वहीं प्रतियोगिता आयोजन समिति आर स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष प्रवेश पवार ने बताया कि लगातार 5 वर्षों से उनका क्लब अरविंद रावत स्मृति फुटबॉल गोल्ड कप का आयोजन करता आ रहा है और इस बार भी लगभग 32 टीमों ने इसमें प्रतिभा किया है इसमें विजेता टीम को पच्चीस हजार और उप विजेता को और पन्द्रह हजार नकद पुरस्कार दिया जाएगा प्रतियोगिता आयोजन करने का मुख्य मकसद है कि आज के युवाओं को नशे से दूर रखना जिसके लिए वह लगातार अपना प्रयास जारी रखेंगे इस अवसर पर विशेष अतिथि पहुंचे मनीष गौनियाल ने कहा कि वह प्रयास करेंगे कि शीघ्र ही मसूरी में एक खेल मैदान हो जिसमें मसूरी की प्रतिभाएं उभर सके

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस ने चलाया नशे के विरुद्ध जागरूकता की पाठशाला*