उत्तराखंड उधम सिंह नगर क्राइम रूद्रपुर

युवक पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस द्वारा चार आरोपियों को  किया गिरफ्तार।

Spread the love

युवक पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस द्वारा चार आरोपियों को  किया गिरफ्तार

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

रुद्रपुर, उत्तराखंड: उधम सिंह नगर जनपद के मुख्यालय रुद्रपुर क्षेत्र के रम्पुरा में एक युवक पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों पर पहले से कई संगीन अपराध मामले दर्ज हैं, और वे शातिर किस्म के अपराधी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  : ग्राम प्रधान के विजयी जुलूस में बवाल, लाठीचार्ज में कई घायल

 

मामले का खुलासा क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर अनुषा बडोला ने अपने कार्यालय में किया है, जिसमें बताया गया है कि 9 सितंबर को वार्ड नंबर 23 रम्पुरा के निवासी धर्मेंद्र द्वारा एक युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दर्ज की गई थी। पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  नाबार्ड योजनाओं की समीक्षा को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित।

 

मामले में यह भी खुलासा किया गया है कि शिवम चंद्रा निवासी सोनिया होटल के पास वार्ड 23 में रहते हैं, और उनके साथी विवेक गुप्ता, अरुण गुप्ता, और गगन दिवाकर निवासी वार्ड नंबर 21 में रहते हैं। इन आरोपियों ने मारपीट की थी, और पुलिस को दी तहरीर में बताया गया कि शिवम चंद्रा ने पिस्टल से किशनपाल के ऊपर फायर किया था।

यह भी पढ़ें 👉  2026 नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियाँ शुरू, समिति ने सीएम से की मुलाकात।

 

पुलिस ने इस मामले में त्वरित कदम उठाया और चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही, पुलिस द्वारा इन आरोपियों से पिस्टल बरामद किया गया है और आर्म्स एक्ट की भी बढ़ोतरी की गई है।